Search

ताइवान में वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

Taipei : ताइवान का एक एफ-5 ई लड़ाकू विमान गुरुवार सुबह एक प्रशिक्षण अभियान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें पायलट की मौत हो गयी. इसकी जानकारी रक्षा मंत्रालय ने दी है. मंत्रालय के मुताबिक दुर्घटना का कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. बता दें कि ताइवान इस समय चीन के बढ़ते खतरे का सामना कर रहा है. मंत्रालय ने बताया कि विमान ताइतुंग के पूर्वी काउंटी के चिहंग हवाई अड्डे से पायलट की मौत के भीतर प्रशांत महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

एफ-5ई लडाकू विमान को अबतक कई बार किया गया अपडे

मंत्रालय के मुताबिक पायलट, कैप्टन चू कुआन-मेंग को समुद्र में से निकाल तो लिया गया, लेकिन तट पर मौजूद अस्पताल ले जाए जाने के करीब एक घंटे बाद उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वर्ष 1970 के दशक की शुरुआत में बने एफ-5ई लडाकू विमान को अबतक कई बार अपडेट किया गया है. बता दें कि ताइवान एफ-16 के 66 विमान प्राप्त करने वाला है और वर्तमान में अमेरिका से खरीदे गए विमानों के अपग्रेड में लगा हुआ है. चीन का सामना करने के उद्देश्य से ताइवान चार अरब डॉलर से अधिक मूल्य की मिसाइलों और अन्य तकनीकी प्रणालियों की खरीद के साथ अपने तटीय सीमा सुरक्षा को भी बढ़ा रहा है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp