Search

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर रोमानिया के बुखारेस्ट से Air India की फ्लाइट ने मुंबई के लिए उड़ान भरी

NewDelhi : खबर है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को रोमानिया से ला रहा एयर इंडिया का विमान आज रात  मुंबई में लैंड करेगा. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इन यात्रियों को रिसीव करेंगे. रोमानिया के बुखारेस्ट से Air India की फ्लाइट ने मुंबई के लिए उड़ान भर ली है. जान लें कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने प्रयास तेज कर दिये हैं. जैसी की खबरें आ रही हैं,  रूसी सेना ने यूक्रेन में भयंकर तबाही मचाई है. दोनों ओर से किये जा रहे  हमलों  में कई लोगों की मौत हो गयी है. यूक्रेन में अब भी हजारों भारतीय फंसे हैं.

22 फरवरी को कीव से 240 लोगों को भारत लाया गया था

यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद होने से पहले एअर इंडिया ने 22 फरवरी को यूक्रेन की राजधानी कीव के लिए एक विमान भेजा था, जिस पर  240 लोगों को भारत वापस लाया गया था. भारत ने 24 और 26 फरवरी को दो और उड़ानों के संचालन की योजना बनायी थी, लेकिन रूस द्वारा 24 फरवरी को आक्रमण शुरू करने के बाद यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया. दोनों उड़ाने रद्द हो गयी.  इसके बाद एअर इंडिया ने शुक्रवार रात ट्वीट कर जानकारी दी कि वह दिल्ली और मुंबई से शनिवार को बी787 विमान बुखारेस्ट और बुडापेस्ट के लिए परिचालित करेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp