Search

एयर इंडिया के दिलेर पायलट, लंदन में Eunic तूफान को चीरते हुए विमानों की सफल लैंडिंग करायी,  मिल रही शाबाशी

 London : ब्रिटेन अभी यूनिस तूफान (Eunic Storm in Britain) की चपेट में है. इस कारण लंदन में विमानों का उतरना मुश्किल हो गया है. सैंकड़ों उड़ानों को रद्द कर दिया गया है, वहीं कईयों का रूट भी डायवर्ट किये गये है. यूनिस तूफान के चलते ब्रिटेन में 140,000 से अधिक घरों और आयरलैंड में 80,000 घरों और व्यवसायों की बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है.तूफान के चलते वर्तमान में लाखों लोग अपने घरों में कैद हो गये हैं. इसे भी पढ़ें : कानपुर">https://lagatar.in/kanpur-mayor-accused-of-sharing-photo-while-voting-dm-said-fir-will-be-registered-clarified/">कानपुर

की मेयर पर वोट डालते फोटो शेयर करने का आरोप, डीएम ने कहा, FIR दर्ज होगी,  सफाई दी

  वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

इस बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.इसमें एयर इंडिया का पायलट लंदन में बड़ी ही कुशलता से विमान की सफल लैंडिंग कराता है. खास बात यह है कि जब दूसरी एयरलाइंस हिम्मत हार गये तो भारतीय पायलटों ने अपनी सूजबूझ का परिचय देते हुए एयर इंडिया के विमानों की सुरक्षित लैंडिंग करवाई. पायलटों के इस कारनामें की हर तरफ जमकर तारीफ भी हो रही है. इसे भी पढ़ें : वोट">https://lagatar.in/if-you-dont-vote-than-yogi-has-ordered-bulldozers-fir-against-bjp-mla-t-raja-in-hyderabad-for-his-statement/">वोट

नहीं दोगे, तो योगी ने बुलडोजर मंगवा लिये हैं…वाले बयान पर भाजपा  विधायक टी राजा के खिलाफ हैदराबाद में FIR  

ये तो काफी कुशल भारतीय पायलट लगते हैं

लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर बोइंग ड्रीमलाइनर विमान की सुरक्षित लैंडिंग जिन दो भारतीय पायलटों ने करवाई उनके नाम कैप्टन अंचित भारद्वाज और आदित्य राव बताये गये हैं. इन पायलटों की सूजबूझ का हर कोई कायल हो गया है. भारतीय पायलटों के इस कारनामे का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.वायरल वीडियो में Big Jet TV के फाउंडर Jerry Dyers कहते सुनाई दे रहे हैं कि मैं बस देखना चाहता हूं कि क्या ये विमान ठीक से लैंड हो पायेगा. लग तो रहा है कि सफल हो गये हैं.ये तो काफी कुशल भारतीय पायलट लगते हैं. विमान की सफल और सुरक्षित लैंडिंग को एक यूट्यूब चैनल बिग जेट टीवी की ओर से लाइव स्ट्रीमिंग किया गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार दो फ्लाइट में एक AI-147 हैदराबाद से थी, जिसके पायलट कैप्टन अंचित भारद्वाज थे, वहीं दूसरी फ्लाइट AI-145 गोवा से थी, जिसे कैप्टन आदित्य राव उड़ा रहे थे.

दूसरी एयरलाइंस ने हारी हिम्मत

तूफान के चलते दूसरी एयरलाइंस ने हिम्मत हार दी थी, क्योंकि तूफान और खराब मौसम की वजह से विमानों का संतुलन बिगड़ जाता है.विमान लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल भी सकते हैं. ऐसे में किसी अन्य एयरलाइंस ने ऐसा जोखिम लेने का हौसला नहीं दिखाया. दरअसल यूनिस तूफान 1987 के बाद सबसे शक्तिशाली तूफानों में से एक बताया जा रहा है. शुक्रवार को लंदन में इसको लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया गया था. पूरे यूरोप में लगभग 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं.इस बीच करीब 450 उड़ानों को रद्द भी किया गया है.ब्रिटेन, आयरलैंड, नीदरलैंड, बेल्जियम, जर्मनी और पोलैंड में अब तक कम से कम 16 लोगों की मौत की खबर सामने आयी है. इसे भी पढ़ें : मुंबई">https://lagatar.in/mumbai-telangana-cm-kcr-will-meet-uddhav-thackeray-sharad-pawar-today-sanjay-raut-lost-his-cool-on-the-question-of-permission-from-sonia-gandhi/">मुंबई

:  तेलंगाना के CM केसीआर की उद्धव ठाकरे, शरद पवार से मुलाकत आज, सोनिया गांधी से परमिशन के सवाल पर संजय राउत ने आपा खोया…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp