Purnia : बिहार के पूर्णिया जिले का छोटा सा गांव झुन्नी कलां इन दिनों सुर्खियों में हैं. यह गांव आज गर्व से सिर ऊंचा किये खड़ा है. कारण है एयर ऑपरेशंस महानिदेशक एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती, जो इसी गांव के मूल निवासी हैं. https://twitter.com/PTI_News/status/1922567077056938094
बता दें कि एयर मार्शल भारती ने ऑपरेशन सिंदूर की रणनीति और क्रियान्वयन में केंद्रीय भूमिका निभाई. भारतीय वायुसेना के इस अधिकारी ने न केवल ऑपरेशन की योजना को अंतिम रूप दिया, बल्कि इसके प्रभावी संचालन को भी सुनिश्चित किया. सात मई को शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर ऑपरेशन का मकसद 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देना था, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गयी थी. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी शिविरों को सटीक हमलों से तबाह कर दिया. एयर मार्शल भारती की इस भूमिका के बाद झुन्नी कलां गांव में जश्न का माहौल है. ग्रामीणों को गर्व है कि उनके गांव का बेटा देश की सुरक्षा नीति को आकार देने और दुश्मनों को जवाब देने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. पीटीआई के अनुसार, एक स्थानीय निवासी का कहना था कि आज हमारे गांव की पूरे देश में चर्चा हो रही है. एयर मार्शल साहब ने हमारा मान बढ़ाया है. भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी एयर मार्शल भारती ने कई प्रमुख ऑपरेशनों का नेतृत्व किया है और वर्तमान में वे भारतीय वायुसेना में एक रणनीतिक भूमिका निभा रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर’ में उनकी नेतृत्व क्षमता और रणनीतिक कौशल की हर ओर सराहना हो रही है. इस गौरवपूर्ण उपलब्धि ने न सिर्फ झुन्नी कलां गांव को, बल्कि पूरे बिहार खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है. इसे भी पढ़ें : सीडीएस,">https://lagatar.in/cds-army-chief-met-president-draupadi-murmu-praised-operation-sindoor/">सीडीएस,
सेना प्रमुख राष्ट्रपति से मिले, द्रौपदी मुर्मू ने ऑपरेशन सिंदूर को सराहा

ऑपरेशन सिंदूर में एयर मार्शल भारती की अहम भूमिका, पूर्णिया का झुन्नी कलां गांव सुर्खियों में
