Search

रांची शहर में लगाये जायेंगे एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग डिवाइस

Ranchi : रांची में शुक्रवार को सेंटर फॉर एनवायरमेंट एंड एनर्जी डेवलपमेंट द्वारा दिये गये सुझाव के आधार पर रांची नगर निगम रांची क्षेत्र में लीनियर एक्शन प्लान के तहत कुल 5 विभाग तथा क्षेत्रीय पदाधिकारी झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जिला परिवहन पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग तथा निगम के सहायक नगर आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. बैठक में सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि शहर के वायु प्रदूषण को नियंत्रित करना अति आवश्यक है. जिला परिवहन पदाधिकारी रांची द्वारा बताया गया कि उक्त प्लान के तहत शहर में पूर्व से परिचालित होने वाले वाहनों की प्रदूषण क्षमता की जांच करायी जा रही है तथा आग भी नियमित रूप से करायी जायेगी. बताया गया कि वायु की गुणवत्ता की जांच हेतु घर तथा आवश्यक स्थलों पर एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग डिवाइस लगाया जायेगा

क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा

बैठक में सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि रांची नगर निगम रांची के अंदर क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. क्षेत्रीय पदाधिकारी झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा बताया गया कि प्लान के तहत वायु की गुणवत्ता की जांच हेतु घर तथा आवश्यक स्थलों पर एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग डिवाइस लगाया जायेगा. इसे भी पढ़ें – होमगार्ड">https://lagatar.in/home-guard-reinstatement-case-chief-minister-said-in-the-last-phase-of-investigation-process-appointment-letters-to-successful-candidates-as-soon-as-possible/">होमगार्ड

बहाली मामला : मुख्यमंत्री ने कहा- जांच प्रक्रिया अंतिम चरण में, सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र यथा शीघ्र
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp