लोगों का आभारी हूं, जो मुझे सतर्क रखने और बेहतर करने के लिए आलोचनात्मक रहे हैं: एमवी राव
किराये में वृद्धि इंधन के दाम में हुई बढ़ोतरी के कारण हुआ है
उड्डयन मंत्रालय ने यह वृद्धि विमानों की इंधन के दाम में हुई बढ़ोतरी के कारण किया है. इसमें मिनिमम फेयर में जहां 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई, वही मैक्सिमम किराए को 30 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है. इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-brothers-friend-forcibly-marries-student-gang-rape-with-friends-for-not-converting/26410/">बोकारो: भाई के दोस्त ने छात्रा से की जबरन शादी, धर्म परिवर्तन नहीं करने पर दोस्तों के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म
सभी श्रेणी के सफर के किराए बढ़ाए गए है
इसमें घरेलू उड़ानों के 40 मिनट से लेकर 210 मिनट तक की अवधि वाले सभी श्रेणी के सफर के किराए बढ़ाए गए है. इस लिहाज से रांची से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पटना, कोलकाता और अन्य सभी शहर जहां विमान सेवाएं उपलब्ध है, उनके किराए बढ़ गए हैं. रांची से मुंबई हवाई सफर के लिए अब यात्रियों को 3,900 से लेकर 13,000 रु तक खर्च करना पड़ेगा. पहले यह राशि 3,500 से लेकर 10,000 रु तक थी. इसी तरह रांची से दिल्ली के लिए अब 3,300 से 11,700 रु तक खर्च करने होंगे. पहले यह किराया 3,000 से 9,000 रु तक निर्धारित था. जबकि घरेलू उड़ानों के अंतर्गत आने वाले रांची-गोवा, रांची-अंडमान निकोबार के सफर के लिए अब 7,200 से 24,200 रु तक एयर फेयर हो सकता है. जबकि इन स्थानों के लिए 6,500 मिनिमम और अधिकतम किराया 18,600 रु निर्धारित थे. इसे भी पढ़ें -बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-sdm-action-triggers-liquor-vendors/26404/">बेरमो:एसडीएम की कार्रवाई से शराब विक्रेताओं में हड़कंप
केवल 23 विमान सेवाओं का परिचालन किया जा रहा है
कोरोना और लॉकडाउन के कारण रांची से अभी केवल 23 विमान सेवाओं का परिचालन किया जा रहा है. यहां से मौजूदा समय में रांची से कई शहरों के लिए सेवाएं ठप हैं. इसे भी पढ़ें -कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-woman-attempted-suicide-by-eating-sulfas-ranchi-referred/26373/">कोडरमा:सल्फास खाकर महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास, रांची रेफर

Leave a Comment