Search

AirForce Day आज, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री ने भारतीय वायुसेना को दी शुभकामनाएं

NewDelhi :   आज भारतीय वायुसेना (Indian AirForce)  AirForce Day  मना रही है, स्थापना की 89वीं वर्षगांठ मना रही है.  भारतीय वायुसेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को की गयी थी. बता दें कि भारतीय वायुसेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है, इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने tweet कर वायुसेना को बधाई दी है.  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  ने भी बधाई दी है.जान लें कि  वायुसेना  में 14000 कर्मचारी/अधिकारी और जवान काम करते हैं. भारत के पास 1,820 एक्टिव एयरक्राफ्ट हैं.

रक्षामंत्री ने twitter हैंडल पर शेयर  किया वीडियो

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने IAF की ताकत दिखाता एक वीडियो अपने twitter हैंडल पर शेयर किया है.  लिखा, इस अदम्य बल(indomitable force) की 89वीं वर्षगांठ पर सभी #IndianAirForce कर्मियों और उनके परिवारों को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं. हमें विभिन्न चुनौतियों का पूरी तत्परता और लचीलेपन के साथ जवाब देने और राष्ट्र की सेवा में दृढ़ रहने के लिए अपने वायुसैनिकों पर गर्व है. इसे भी पढ़ें : आधी">https://lagatar.in/earth-shivered-in-ladakh-and-myanmar-at-midnight-panic-due-to-earthquake-tremor/">आधी

रात को लद्दाख और म्यांमार में धरती कांपी, भूकंप के झटकों से दहशत, घरों से बाहर भागे लोग

भारतीय वायु सेना  बार-बार अपनी क्षमता साबित की है

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  ने कहा, वायु सेना दिवस पर वायु योद्धाओं, दिग्गजों और उनके परिवारों को बधाई. राष्ट्र को भारतीय वायु सेना पर गर्व है जिसने शांति और युद्ध के दौरान बार-बार अपनी क्षमता  साबित की है. मुझे विश्वास है कि भारतीय वायुसेना उत्कृष्टता के अपने पोषित मानकों को बनाए रखना जारी रखेगी.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने tweet कर लिखा, वायु सेना दिवस पर हमारे वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को बधाई. भारतीय वायु सेना साहस, परिश्रम और व्यावसायिकता का पर्याय है.  उन्होंने चुनौतियों के समय में देश की रक्षा  की है इसे भी पढ़ें : अरुणाचल">https://lagatar.in/chinese-infiltration-in-arunachal-indian-army-foils-plan-many-soldiers-arrested-released-after-talks/">अरुणाचल

में चीनी घुसपैठ, भारतीय सेना ने मंसूबा विफल किया, कई सैनिकों को पकड़ा, बातचीत के बाद रिहा किया

भारतीय वायुसेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को की गयी थी

भारतीय वायुसेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को की गयी थी. जान लें कि स्वतन्त्रता (1950 में पूर्ण गणतंत्र घोषित होने) से पहले इसे रॉयल इंडियन एयरफोर्स के नाम से जाना जाता था. इसने 1945 के द्वितीय विश्वयुद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, आजादी (1950 में पूर्ण गणतंत्र घोषित होने) के बाद इसमें से रॉयल शब्द हटाकर सिर्फ इंडियन एयरफोर्स कर दिया गया, आज़ादी के बाद से ही भारतीय वायुसेना पाकिस्तान के साथ 4 युद्धों व चीन के साथ एक युद्ध में अपना योगदान दे चुकी है. भारत के राष्ट्रपति भारतीय वायु सेना के कमांडर इन चीफ होते हैं. इसका मुख्यालय दिल्ली में है, [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp