Ranchi : झारखंड के हवाई अड्डों की सुरक्षा अब और मजबूत होगी. स्पेशल ब्रांच ने राज्य के चार एयरपोर्ट पर क्विक रिएक्शन टीम (QRT) की प्रतिनियुक्ति करने का निर्णय लिया है. जिन चार एयरपोर्ट पर क्यूआरटी की तैनाती की जाएगी, उनमें सोनारी एयरपोर्ट (जमशेदपुर), देवघर एयरपोर्ट, बोकारो एयरपोर्ट और दुमका एयरपोर्ट शामिल हैं.
स्पेशल ब्रांच द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इन सभी एयरपोर्ट पर सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर स्तर तक के पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति क्यूआरटी के तौर पर की जाएगी. प्रत्येक एयरपोर्ट पर 15-15 पुलिस पदाधिकारी और कर्मी तैनात किए जाएंगे.
एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था होगी मजबूत
जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि यह प्रतिनियुक्ति RCS-UDAN (रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम) योजना के तहत इन एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए की जा रही है.
इस संबंध में, आईजी स्पेशल ब्रांच ने संबंधित जिलों के एसएसपी, एसपी, इकाई और वाहिनी के कमांडेंट को निर्देश जारी किए हैं. उन्हें कहा गया है कि वे पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों को इस आदेश के बारे में सूचित करें, ताकि इच्छुक पदाधिकारी और कर्मी अपना मनोनयन स्पेशल ब्रांच कार्यालय को जल्द से जल्द उपलब्ध करा सकें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment