मास्टरशेफ में फिनाले से पहले शेफ संजीव कपूर एंट्री,शेयर किया पोस्ट
ये हैं इनकी मुख्य मांगें
1. झारखंड में स्थानीय नियोजन नीति लागू की जाए. 2. प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक पर रोक लगाई जाए और दोषियों को कठोर सजा दी जाए. 3. सभी विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव शीघ्र कराए जाएं. 4. सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोले जाएं और छात्रावास व बस सेवा की व्यवस्था की जाए. 5. झारखंड के शिक्षण संस्थानों में नई शिक्षा नीति लागू करना बंद किए जाएं और रोजगारपरक और वैज्ञानिक शिक्षा की गारंटी दी जाए. 6. दिव्यांग विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा दी जाए. 7. खेल अकादमी स्थापित की जाए और झारखंड के खिलाड़ियों को अवसर दिए जाएं. 8. संथाली क्षेत्र में ओलचिकी लिपि के शिक्षकों की बहाली शीघ्र की जाए. 9. झारखंड के स्कूलों में शिक्षकों की बहाली की जाए. 10. पाठ्यक्रम में फीस वृद्धि पर रोक लगाई जाए और छात्रवृत्ति की गारंटी दी जाए. 11. रामगढ़ कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाए. 12. मोहनपुर प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय को स्वतंत्र किया जाए और इंटर की पढ़ाई शुरू की जाए. 13. झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों का नाम झारखंडी महापुरुषों के नाम पर रखा जाए. 14. 10 लाख B.Ed और D.El.Ed डिग्री धारकों को न्याय दिया जाए. 15. झारखंड पुलिस, जिला पुलिस और उत्पाद सिपाही की बहाली शीघ्र की जाए. 16. सैनिटरी इंस्पेक्टर डिप्लोमा धारकों को मान्यता दी जाए. 17. CUJ के विद्यार्थियों पर दर्ज FIR को वापस लिया जाए. 18. कॉलेज और विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर की बहाली शीघ्र की जाए. 19. कॉलेज और विश्वविद्यालयों में पदोन्नति की स्थायी नियमावली बनाई जाए. 20. विश्वविद्यालयों का शैक्षिक सत्र समय पर संचालित किया जाए. 21. 26,000 JETET पास शिक्षकों की नियुक्ति का परिणाम अविलंब जारी किया जाए. 22. झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JETET) शीघ्र आयोजित की जाए और NCTE की गाइडलाइन के अनुसार हर वर्ष परीक्षा आयोजित की जाए. इसे भी पढ़ें -नौकरी">https://lagatar.in/land-for-job-scam-lalu-family-gets-big-relief-from-court-tej-pratap-and-hema-yadav-get-bail/">नौकरीके बदले जमीन घोटाला : तेज प्रताप और हेमा यादव को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से मिली जमानत