Search

सरकार के झूठे वादे के विरोध में आइसा- इनौस ने किया विरोध प्रदर्शन

Rajnish Prasad Ranchi : केद्र और राज्य सरकार के झूठे वादे के विरोध में आइसा- इनौस ने सोमवार को अल्बर्ट एक्का चौक पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने हर वर्ष दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था. उसी तरह राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार ने खतियान आधारित स्थानीय नीति और पांच लाख रोजगार देने की वादा किया था.

आइसा नेता ने ये कहा

छोटू राम महतो ने कहा ने कहा कि निजीकरण, सरकारी संस्थानों के बेचे जाने, नोटबंदी व लॉकडाउन से देश में बेरोजगारी बढ़ गई है. और ऐसे वक्त में राजनीतिक पार्टियां चुनाव में रोजगार देने का झूठे वादे कर युवाओं को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रही हैं. जहां तक झारखंड की बात है, तो हेमंत सोरेन की सरकार भाजपा-आजसू के नक्शेकदम पर चलते हुए स्थानीय नीति के चुनावी वादे से भाग रही है. जबकि झारखंड आंदोलन की मूल भावना में रोजगार रहा है.

ये थे उपस्थित

आइसा के प्रदेश अध्यक्ष सोहेल अंसारी, आइसा नेता तरुण राज, आरवाईए जिला संयोजक आकाश रंजन,  विकाश बालमुचू, राजेश मुर्मू, ए तिर्की समेत दर्जनों छात्र मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – RU">https://lagatar.in/entry-pass-required-for-admission-to-ru-convocation-will-be-distributed-on-february-2/">RU

दीक्षांत समारोह में प्रवेश के लिए इंट्री पास जरूरी, 2 फरवरी को बांटे जायेंगे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp