आइसा नेता ने ये कहा
छोटू राम महतो ने कहा ने कहा कि निजीकरण, सरकारी संस्थानों के बेचे जाने, नोटबंदी व लॉकडाउन से देश में बेरोजगारी बढ़ गई है. और ऐसे वक्त में राजनीतिक पार्टियां चुनाव में रोजगार देने का झूठे वादे कर युवाओं को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रही हैं. जहां तक झारखंड की बात है, तो हेमंत सोरेन की सरकार भाजपा-आजसू के नक्शेकदम पर चलते हुए स्थानीय नीति के चुनावी वादे से भाग रही है. जबकि झारखंड आंदोलन की मूल भावना में रोजगार रहा है.ये थे उपस्थित
आइसा के प्रदेश अध्यक्ष सोहेल अंसारी, आइसा नेता तरुण राज, आरवाईए जिला संयोजक आकाश रंजन, विकाश बालमुचू, राजेश मुर्मू, ए तिर्की समेत दर्जनों छात्र मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – RU">https://lagatar.in/entry-pass-required-for-admission-to-ru-convocation-will-be-distributed-on-february-2/">RUदीक्षांत समारोह में प्रवेश के लिए इंट्री पास जरूरी, 2 फरवरी को बांटे जायेंगे [wpse_comments_template]

Leave a Comment