Ranchi : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) की डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) इकाई ने 26 और 28 जुलाई 2025 को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स रेफरेंडम (छात्र जनमत संग्रह) के परिणामों को लेकर कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा. आइसा का प्रतिनिधिमंडल त्वरित समाधान की मांग के लिए रजिस्ट्रार से मिला और विश्वविद्यालय से संबंधित समस्याओं को गंभीरता से हल करने की अपील की.
इस जनमत संग्रह में कुल 487 छात्रों ने मतदान किया था जिसमें शैक्षणिक सत्र, स्वच्छ पेयजल, शौचालय सुविधाएं, वाई-फाई, लैंगिक शिकायतों के लिए GSCASH/ICC समिति, प्रयोगशाला और पुस्तकालय जैसी बुनियादी सुविधाओं से लेकर हॉस्टल, कैंटीन सुविधाएं, नई शिक्षा नीति (NEP) के बाद फीस में बढ़ोतरी, छात्रसंघ चुनाव, खेल सुविधाएं, और दूर-दराज से आने वाले छात्रों के लिए बस सेवा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए गए थे.
11 प्रश्नों वाली इस प्रक्रिया में कुल 5357 मत दर्ज किए गए थे और छात्रों ने अधिकांश मुद्दों पर "हां" या "नहीं" में मतदान किया. इन परिणामों से यह स्पष्ट हुआ कि अधिकांश छात्र विश्वविद्यालय की मौजूदा स्थिति के खिलाफ हैं और सुधार की आवश्यकता को लेकर गंभीर हैं. औसतन 70-80% छात्रों ने विश्वविद्यालय और सरकार के दावों के विपरीत, सुधार और सुविधाओं के उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर जोर दिया.
आइसा प्रतिनिधिमंडल ने इन परिणामों को ध्यान में रखते हुए छात्रों की समस्याओं को कुलसचिव के समक्ष रखा और सभी मांगों को पूरा करने की अपील की. इस अवसर पर आइसा के डीएसपीएमयू सचिव अनुराग राय, उपाध्यक्ष शिवानी पांडेय, सान्वी भारती, सह-सचिव राहुल महतो, सोनाली केवट, हिमांशु कुमार, पवन बारा उपस्थित रहे.
                
                                        
                                        
Leave a Comment