Search

ऐश्वर्या ने पीएम मोदी का पैर छूकर लिया आशीर्वाद, वीडियो वायरल

Lagatar desk : आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के साथ कई हस्तियां शामिल हुई. इस दौरान मंच पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भी नजर आई. समारोह के दौरान ऐश्वर्या ने पीएम मोदी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 

शताब्दी समारोह में मंच साझा किया

प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को पुट्टपर्थी में दिवंगत गुरु सत्य साईं बाबा के शताब्दी समारोह में शामिल हुए. इस दौरान मंच पर प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू किंजरपु और जी किशन रेड्डी भी मौजूद थे.
यह शायद पहला मौका था जब ऐश्वर्या और पीएम मोदी एकसाथ मंच साझा कर रहे थे. हालांकि, इसका कोई राजनीतिक कारण नहीं है. ऐश्वर्या और सचिन तेंदुलकर दोनों के आध्यात्मिक गुरु सत्य साईं बाबा ही हैं.

गुरु के प्रति ऐश्वर्या का गहरा नाता

ऐश्वर्या और उनके परिवार का सत्य साईं बाबा के प्रति गहरा लगाव रहा है. उनके माता-पिता कृष्णराज राय और वृंदा राय भी बाबा के भक्त थे. ऐश्वर्या का जन्म 1 नवंबर 1971 को पुट्टपर्थी में हुआ था, और उनके माता-पिता आशीर्वाद लेने बाबा के पास पहुंचे थे.
सत्‍य साईं बाबा ने ऐश्वर्या के भविष्य के बारे में कहा था कि वह बड़े होकर गुणों और सफलता की प्रतीक बनेंगी. ऐश्वर्या ने बाबा के स्कूल में बाल विकास और धर्मशास्त्र की पढ़ाई की. 1991 में जब उन्होंने मिस वर्ल्ड का ताज जीता, तब भी उन्होंने बाबा का आशीर्वाद लिया. साल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी का फैसला भी ऐश्वर्या ने अपने गुरु की सलाह पर ही किया था.

गुरु की पुण्यतिथि पर भावुक हुईं ऐश्वर्या

साल 2011 में सत्य साईं बाबा का देहांत हुआ. अपनी गुरु की तीसरी पुण्यतिथि पर ऐश्वर्या पुट्टपर्थी पहुंची और भावुक हो गई.

सत्य साईं बाबा कौन थे

सत्य साईं बाबा भारत के प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और समाजसेवी थे. उनका जन्म 23 नवंबर 1926 को पुट्टपर्थी में हुआ था. असली नाम सत्यनारायण राजू था.14 साल की उम्र में उन्होंने घोषणा की कि वह शिर्डी साईं बाबा के पुनर्जन्म हैं. उनके अनुयायी उन्हें फकीर, संत, योगी और गुरु मानते थे. बाबा सर्व धर्म संभव का संदेश देते थे और आयोजनों में कई चमत्कार भी दिखाते थे. उनका देहावसान 24 अप्रैल 2011 को पुट्टपर्थी में हुआ.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp