https://www.instagram.com/reel/DJ35Dz4srtG/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> उनके फैन पेज ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर स्वागत वाला वीडियो शेयर किया है, इसमें मां-बेटी की जोड़ी का नीस एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत करते हुए दिखाया गया है. ऐश्वर्या ने नेवी ब्लू कलर लंबा ट्रेंच कोट पहना हुआ है, जबकि आराध्या ने काले रंग का कोट कैरी किया है जिसमें वह बेहद दिलकश लग रही थीं. वहीं, आराध्या भी अपने स्टाइलिश अंदाज़ में सभी का ध्यान खींचती नजर आईं.ऐश्वर्या राय बीते कई वर्षों से कांस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा रही हैं, और हर साल उनकी मौजूदगी इस प्रतिष्ठित इवेंट की शान बढ़ाती है
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram

Aaradhya संग Cannes 2025 में रंग जमाने पहुंचीं ऐश्वर्या राय, वीडियो वायरल

Lagatar desk : एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन 2025 के कांस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने के लिए अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ फ्रांस पहुंच चुकी हैं. वहां हुए उनके शानदार स्वागत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है कांस फेस्टिवल में बॉलीवुड सितारे लगातार अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहे हैं.जैकलीन फर्नांडिस से लेकर उर्वशी रौतेला तक, कई सेलेब्स रेड कारपेट पर अपने ग्लैमरस लुक्स से फेस्टिवल में चार चांद लगा चुके हैं.