व्हाइट कलर के गाउन में बेहद सुंदर दिखी एक्ट्रेस
ऐश्वर्या राय ने पेरिस फैशन वीक 2021 में रैंप वॉक पर व्हाइट कलर का खूबसूरत सा गाउन पहना था. इस आउटफिट के साथ उन्होंने न्यूड मेकअप किया था. उनका यह लुक देखकर सभी लोग हैरान रह गये. ऐश्वर्या अपने आउटफिट में बेहद सुंदर लग रही थीं. ऐश्वर्या के इस लुक को सेलेब्स और फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.https://www.instagram.com/tv/CUksVZGD11P/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
इन स्टार्स के साथ ऐश्वर्या ने की मॉडलिंग
alt="" width="600" height="400" /> बता दें कि रैंप वॉक में ऐश्वर्या ब्रिटिश स्टार हेलेन मिरेन के साथ वॉक करती हुई नजर आयीं. इसके अलावा एक्ट्रेस ने कैमिला कैबेलो, कैथरीन लैंगफोर्ड, अजा नाओमि किंग, निकोलाज कोस्टर-वाल्डो के साथ रैंप पर मॉडलिंग की.
https://www.instagram.com/tv/CUk1F_SDAx4/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
कुछ दिन पहले मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं एक्ट्रेस
बता दें कि कुछ दिन पहले ऐश्वर्या राय अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी अराध्या के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गयी थी. अभिषेक ने सोशल मीडिया पर एफिल टॉवर की तस्वीर भी शेयर की थी. ऐश्वर्या दो साल बाद किसी इंटरनेशनल इवेंट का हिस्सा बनी हैं. कोरोना के कारण उन्होंने इंटरनेशनल शोज में हिस्सा लेने से परहेज किया था.https://www.instagram.com/p/CUmHOAnIAcQ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
Leave a Comment