Search

ऐश्वर्या राय ने कान्स में अपने लुक से ढाया कहर, एक्ट्रेस की तस्वीरें वायरल

Lagatar Desk: कान्स फिल्म फेस्टिवल में हर साल ऐश्वर्या राय पहुंचती हैं. जहां उन्हें देखकर उनके फैंस काफी खुश होते हैं. इस बार भी जब एक्ट्रेस अपनी बेटी के साथ कान्स फेस्टिवल में शामिल होने के लिये रवाना हुई, तभी से फैंस उनकी एक झलक देखने का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही कान्स के रेड कार्पेट से ऐश्वर्या राय की तस्वीर सामने आई उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ करने लगे. कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस ने गाउन पहना था, जिसमे एक बड़ी सी हुडी लगी थी. ऐश्वर्या का ये लुक काफी अलग लग रहा था. एक्ट्रेस ने सोफी कॉउचर द्वारा डिजाइन आउटफिट पहना था. मनोरंजन">https://lagatar.in/this-year-many-bollywood-actresses-will-debut-at-cannes-film-festival-know-what-is-the-dress-code-this-time/">मनोरंजन

की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ऐश्वर्या राय हर साल पहुंचती हैं कान्स फेस्टिवल में

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/05/Untitled-297.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> ऐश्वर्या राय के फैन पेज ने उनकी एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमे उन्होंने हरे रंग का काफ्तान पहना हैं. साथ ही अपने बालों को खुला रखा है. ये तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/05/Untitled-298.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> कान्स फिल्म फेस्टिवल में हर साल ऐश्वर्या राय पहुंचती हैं. बता दें कि इंटरनेशनल कॉस्मेटिक प्रोडक्ट ‘लॉरियल’ पिछले कई सालों से कान का ब्यूटी पार्टनर हैं. इंडिया में ऐश्वर्या राय इसकी ब्रांड एंबेसडर है. हर साल ब्रांड लॉरियल की तरफ से ऐश्वर्या को इस इवेंट में इनवाइट किया जाता है. यही वजह है कि हर साल एक्ट्रेस इस फेस्टिवल में नजर आती है. इसे भी पढ़ें: पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-leaves-for-japan-to-attend-g-7-meeting-will-also-visit-papua-new-guinea-and-australia/">पीएम

मोदी G-7 की बैठक में हिस्सा लेने जापान रवाना, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया भी जायेंगे
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp