https://www.instagram.com/reel/DHqVgXKpFgo/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> वीडियो में नजर आ रहा की जुहू में बड़ी सी लाल बस ने पीछे से ऐश्वर्या की कार को हिट किया. ये हादसा अमिताभ बच्चन के जुहू तारा स्थित बंगले जलसे के पास ही हुआ है. इसके बाद ऐश्वर्या के बॉडीगार्ड कार से बाहर आते हैं. हालांकि, उन्हें कार पर कोई सीरियस डैमेज नहीं हुआ है . ऐश्वर्या राय की कार के एक्सीडेंट की खबर बाहर आते ही फैंस परेशान हो गए. सभी यह जानने के लिए उत्सुक दिखे कि एक्ट्रेस तो ठीक हैं. हालांकि थोड़ी देर बाद उनके मैनेजर की तरफ से बयान आया कि एक्सीडेंट के वक्त ऐश्वर्या राय कार में नहीं थीं. उनका स्टाफ उसमें था. सबकुछ ठीकठाक है. बस ने थोड़ी सी उनकी कार को पीछे से हिट किया
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
ऐश्वर्या राय की कार का हुआ एक्सीडेंट, बस ने मारी टक्कर

Lagatardesk : एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की कार का बीते शाम छोटा सा एक्सीडेंट हो गया. लाल रंग की एक सरकारी बस ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है. एक्ट्रेस पूरी तरह से ठीक हैं. ऐश्वर्या के सूत्रों ने बताया कि कोई बड़ा एक्सीडेंट नहीं हुआ है, कार में हल्की सी बस टच हुई है. जिसकी वजह से उसमें डेंट आ गया ह
Leave a Comment