Search

ऐश्वर्या पहुंचीं ED दफ्तर, पूछताछ जारी

New delhi : पनामा पेपर्स से जुड़े मामले में ऐश्वर्या राय बच्चन को समन जारी होने के बाद वह ईडी के दिल्ली दफ्तर में पूछताछ के लिये पहुंच गयी है. इस मामले में हाल ही में ईडी ने अभिषेक बच्चन को भी समन किया था.मालूम हो कि ऐश्वर्या राय बच्चन को दो बार पहले भी बुलाया गया था, लेकिन दोनों ही बार उन्होंने नोटिस को स्थगित करने की गुजारिश की थी. यह गुजारिश पनामा पेपर्स लीक की जांच कर रही स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम के समक्ष की गयी थी.ईडी ने ऐश्वर्या को फेमा के मामले में समन किया था. यह समन नवंबर में 9 तारीख को `प्रतीक्षा` यानी बच्चन परिवार के आवास पर भेजा गया था. 15 दिन में इसका जवाब मांगा गया था. ऐश्वर्या ने ईमेल के जरिए ईडी को जवाब दिया था. मामले की जांच कर रही SIT में ईडी, इनकम टैक्स और दूसरी एजेंसी शामिल हैं. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-uncontrolled-car-climbed-on-the-pavement/">धनबाद

: अनियंत्रित कार फुटपाथ पर चढ़ी

क्या है पनामा पेपर लीक

पनामा पेपर लीक मामले में एक कंपनी के लीगल दस्तावेज लीक हुए थे. ये डेटा जर्मन न्यूजपेपर Süddeutsche Zeitung (SZ) ने Panama Papers नाम से 3 अप्रैल 2016 को रिलीज किया था. इसमें भारत समेत 200 देशों के राजनेता, बिजनेसमैन, सिलेब्रिटी के नाम शामिल हैं, जिनपर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे थे. इसमें 1977 से 2015 के अंत तक की जानकारी दी गयी थी. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp