Search

Neil Bhatt संग तलाक की खबरों के बीच भड़कीं Aishwarya Sharma, शेयर किया पोस्ट

Lagatar desk :  टीवी एक्टर  नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा पिछले कई दिनों से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में साथ नज़र आए थे और बाद में बिग बॉस में भी दिखाई दिए. 

 


हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई कि शादी के चार साल बाद दोनों तलाक लेने की तैयारी में हैं और कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कपल ने तलाक की फाइलिंग भी कर दी है. इन चर्चाओं के बीच एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने एक क्रिप्टिक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने गुस्से और दुख का इज़हार किया है.

 

 


ऐश्वर्या शर्मा का फूटा गुस्सा


ऐश्वर्या ने अपने इंस्ट्राग्राम पोस्ट में लिखा - लोग बिना सच्चाई जाने उनकी जिंदगी पर राय बना रहे हैं. उन्होंने कहा- लोग मेरी जिंदगी पर अपनी राय बना रहे हैं मैं क्या करती हूं, कौन हूं बिना मुझे जाने. कुछ तो इसे ‘कर्मा’ भी कह रहे हैं. लेकिन किसी पर भरोसा करने से पहले उन लोगों से पूछो जिन्होंने मेरे साथ काम किया है… मेरे को-स्टार्स, मेरे प्रोड्यूसर्स, सेट पर मौजूद किसी से भी. मैंने हमेशा सिर्फ प्रोफेशनलिज़्म बनाए रखा है.अभिनेत्री ने इस पोस्ट के ज़रिए साफ किया कि उन्हें सेट पर कभी अपमानित नहीं किया गया और न ही उन्होंने किसी के साथ गलत व्यवहार किया है.

 

ट्रोलिंग पर भड़कीं ऐश्वर्या


अभिनेत्री ने आगे बताया कि उनकी सगाई के बाद से ही उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है और उन्होंने हमेशा मुस्कुराकर इन बातों को सहा है. उन्होंने आगे कहा -लोग मुझे मैसेज कर रहे हैं, यूट्यूब लिंक भेज रहे हैं जिनमें मेरे बारे में झूठी स्टोरीज बनाई जा रही हैं. ऐसा दिखाते हैं जैसे मैंने किसी को परेशान किया हो या किसी के साथ गलत व्यवहार किया हो, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है.

 

झूठ फैलाने वालों पर कड़ी प्रतिक्रिया


पोस्ट के अंत में ऐश्वर्या ने झूठ फैलाने वालों को चेतावनी देते हुए लिखा -मैं शांत रहती हूं, इसका मतलब ये नहीं है कि कोई भी मेरे बारे में कुछ भी कहता रहे. मैंने कभी किसी को परेशान नहीं किया, लेकिन लोग झूठ फैला रहे हैं. दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपने कर्मों का ख्याल रखें.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp