Search

एआईयूडीएफ के प्रमुख के बेटे का बयान, असम में दाढी, टोपी, लुंगीवालों की सरकार आयेगी, वीएचपी ने कहा, यह जिहादी मानसिकता है

Guwahati :  असम में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी एआईयूडीएफ के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल के बेटे  अब्‍दुर रहीम अजमल ने  विवादास्‍पद बयान देकर विवाद पैदा कर दिया है. खबर है कि अजमल ने एआईयूडीएफ के उम्‍मीदवार का प्रचार करने के क्रम में कहा कि अगली सरकार चलाने वाले दाढ़ी, टोपी और लुंगी पहनने वाले होंगे. शुक्रवार को भवानीपुर के बजाली जिले में अब्‍दुर रहीम अजमल ने कहा, हम दाढ़ी, टोपी, लुंगी पहनने वाले लोग सरकार बनायेंगे.हमारी मां बहनों के दुपट्टे की इज्‍जत करनी होगी. हमारी मांओं और बहनों के बुर्के की इज्‍जत करनी होगी. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://english.lagatar.in/congress-demands-to-ban-pm-modi-and-amit-shah-claims-of-victory-were-printed-in-assams-newspapers/44988/">कांग्रेस

की मांग, पीएम मोदी और अमित शाह पर प्रतिबंध लगे, असम के अखबारों में छपे थे जीत के दावे

असम में  प्रवासी बड़ा मुद्दा बने हुए हैं

राजनीतिक विश्‍लेषकों के अनुसार अब्‍दुर रहीम अजमल ने जो वेशभूषा बताई , वह असम में बंगाली बोलने वाले प्रवासी मुसलमानों की है. असम में यही प्रवासी बड़ा मुद्दा बने हुए हैं. अजमल के बयान की विश्‍व हिंदू परिषद ने आलोचना की है. विहिप के प्रवक्‍ता विनोद बंसल ने इसे जिहादी मानसिकता करार दिया है.  बंसल ने कहा, ऐसा बयान देकर  अब्‍दुर रहमान अजमल ने अपनी जिहादी मानसिकता को उजागर किया है. अजमल ने यह कह कर तय कर दिया कि असम में केवल मुसलमान ही मुख्‍यमंत्री बनेगा. असम की जनता अच्‍छी तरह जानती है कि आप बुर्के से मुक्ति की बात नहीं करते. जब तक उन बहनों को बुर्के से, तीन तलाक से, हलाला से, खतने से मुक्ति दिलाने की बात नहीं करेंगे तब तक महिलाओं के लिए आपका बात करना शोभा नहीं देता. कहा कि असम की बेटियां भी आपकी मानसिकता समझती हैं और असम  को जिहादी स्‍टेट नहीं बनने दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें :  जेपी">https://english.lagatar.in/jp-nadda-said-mamta-losing-nandigram-yashwant-sinha-said-we-are-ready-to-answer-bjps-mind-game/44962/">जेपी

नड्डा ने कहा, ममता नंदीग्राम हार रही हैं, बोले यशवंत सिन्हा, नड्डा झूठे, हम भाजपा के माइंडगेम का जवाब देने को तैयार

नड्डा ने भी राहुल से किया सवाल

भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने बदरुद्दीन अजमल और उनके बेटे पर हमला करते हुए राहुल से पूछा,  बदरुद्दीन अजमल ने गमोसा (असम का पारंपरिक अंगोछा जैसा कपड़ा) फेंक दिया. अब क्‍या बदरुद्दीन अजमल असम की पहचान बन गये हैं? अवसरवाद की राजनीति करने वाले लोग बदरुद्दीन अजमल का हाथ पकड़ रहे हैं. इससे पहले अब्‍दुर रहीम अजमल के पिता यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने जनंसख्या वृद्धि पर   बयान देते हुए कहा कि मन बहलाने का कोई साधन नहीं होने के कारण लोग ज्यादा बच्चे पैदा कर रहे हैं. बदरुद्दीन अजमल ने यह बात विशेषकर मुस्लिम परिवारों को लेकर कही थी. https://english.lagatar.in/when-subramanian-swamy-called-evm-a-wholesale-fraud-digvijay-singh-asked-will-you-support-us/44892/

https://english.lagatar.in/rahul-gandhi-expressed-pain-why-no-party-other-than-bjp-was-able-to-win-the-election/44888/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp