Search

अजय देवगन स्टारर फिल्म रेड 2 का टीजर आउट ,लिखा - इस बार बाजी होगी सबसे..

Lagatardesk : ऐक्टर अजय देवगन स्टारर फिल्म रेड 2 रिलीज को तैयार है. जो 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी .हाल ही में मेकर्स ने फिल्म `रेड 2` का टीजर रिलीज किया है.शुक्रवार 28 मार्च को टी-सीरीज ने `रेड 2` का टीजर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर जारी किया है. और कैप्शन में लिखा है, 74वीं छापेमारी, 4200 करोड़. इस बार बाजी होगी सबसे बड़ी.
https://www.instagram.com/reel/DHuznHVtUpN/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DHuznHVtUpN/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by tseriesfilms (@tseriesfilms)

">  

`रेड 2` का टीजर

`रेड 2` के टीजर की शुरुआत फिल्म के पहले पार्ट की झलक के साथ होती है. टीजर की शुरुआत उस सीन से होती है, जब अमय पटनायक (अजय देवगन) अपनी टीम के साथ रामेश्वर राजाजी सिंह (सौरभ शुक्ला) के घर पर रेड डालने जाते है. टीजर में राजाजी का किरदार निभा रहे सौरभ शुक्ला की भी झलक दिखाया गया है, जो जेल में बैठे अमय पटनायक को याद करता है.  

`रेड 2` के बारे में

आपको बता दे की राज कुमार गुप्ता ने `रेड 2` को डायरेक्ट किया है. जबकि, निर्माण पैनोरमा स्टूडियो और टी-सीरीज ने फिल्म को प्रोड्यूज किया है. `रेड 2` अजय देवगन और रितेश देशमुख के बीच एक आमना-सामना है. फिल्म में रितेश खलनायक का रोल प्ले कर रहे. इस फिल्म में वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल भी हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp