Search

अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 3’ टीज़र आउट, इस दिन होगी रिलीज

Lagatar desk : अजय देवगन की स्टारर सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम 3’ रिलीज को तैयार है. जो 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज होगी.हाल ही में मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी . फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि अजय देवगन कब बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे.

 

 

कहानी अभी खत्म नहीं हुई

मेकर्स ने फिल्म का 1 मिनट 13 सेकंड का टीज़र वीडियो जारी किया है, जिसमें अजय देवगन का वॉइस ओवर है. इस वॉइस ओवर में अजय अपने किरदार विजय सलगांवकर की फैमिली के प्रति लगाव को दर्शाते हैं. विजय का कहना है -मेरा सच, मेरा सही, सिर्फ मेरी फैमिली है.

 

वीडियो के अंत में विजय सलगांवकर कहते हैं -कहानी अभी खत्म नहीं हुई है. आखिरी हिस्सा अभी बाकी है.यह संकेत देता है कि कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी, जहां पिछली फिल्म ‘दृश्यम 2’ खत्म हुई थी.

 

रिलीज डेट और निर्देशक

‘दृश्यम 3’ का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है. फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की पूरी कास्ट अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन फैंस खासतौर पर यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि क्या अक्षय खन्ना का किरदार इस पार्ट में लौटेगा या नहीं.

 

मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक

 

‘दृश्यम’ मूल रूप से मोहनलाल की मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक है. हिंदी में इसका पहला पार्ट 2015 में रिलीज हुआ था और बॉक्स ऑफिस पर सफल रहा. सात साल बाद 2022 में ‘दृश्यम 2’ रिलीज हुई, जिसमें अक्षय खन्ना भी नजर आए. यह पार्ट भी दर्शकों और समीक्षकों दोनों के लिए हिट साबित हुआ.

 

 

अब चार साल बाद मेकर्स तीसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं. इसके साथ ही मलयालम मेकर्स भी फिल्म को हिंदी में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं. ऐसे में फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि अजय देवगन की फिल्म की कहानी मलयालम फिल्म के अनुसार रहेगी या इसमें कुछ बदलाव होंगे, और क्या इसका हिंदी रिलीज़ बॉक्स ऑफिस पर असर डालेगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp