इसे भी पढ़ें: बिहार">https://lagatar.in/appointment-of-32-thousand-high-school-teachers-in-bihar-planning-letter-will-be-available-in-february/">बिहार
में 32 हजार हाईस्कूल शिक्षकों की नियुक्तिः फरवरी में मिलेगा नियोजन पत्र
झारखंड में काफी संख्या में हैं मैथिली भाषा-भाषी
पूर्व सांसद ने कहा कि रांची, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, धनबाद, गोड्डा, देवघर, साहिबगंज, जामताड़ा, डाल्टनगंज ,हजारीबाग, लोहरदगा, गुमला एवं अन्य राज्य के अन्य जिले में मैथिली भाषा भाषियों की अच्छी संख्या है. भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में भी इसे शामिल किया गया है. इसलिए उक्त भाषा के अभ्यार्थियों को समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्रीय भाषाओं की सूची में मैथिली भाषा को भी शामिल किया जाए. उन्होंने कहा कि कई जिलों में परीक्षार्थियों को मैथिली के शामिल नहीं होने से परीक्षा देने में खासी परेशानी होगी.इसे भी पढ़ें: सासाराम">https://lagatar.in/sasarams-controversial-dsp-vinod-rawat-removed/">सासाराम
के विवादित डीएसपी विनोद रावत हटाये गये

Leave a Comment