Search

अजय कुमार का बोकारो DC के स्टेनोग्राफर के पद पर प्रतिनियुक्ति रहस्यमयी

स्टेनोग्राफर अजय कुमार की फाइल फोटो
  • अजय कुमार की नियुक्ति झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत समग्र शिक्षा कार्यालय बोकारो में स्टेनोग्राफर के पद पर हुई थी.
  • समग्र शिक्षा कार्यालय को इस बात की जानकारी नहीं है कि वह कहां प्रतिनियुक्त हैं.
  • समग्र शिक्षा कार्यालय में DC के स्टेनोग्राफर के पद पर प्रतिनियुक्ति से संबंधित कोई फाइल उपलब्ध नहीं है.

Ranchi: अजय कुमार का बोकारो उपायुक्त (DC) के स्टेनोग्राफर (stenographer) के पद पर पदस्थापन एक रहस्यमयी घटना है. अजय कुमार की नियुक्ति झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत समग्र शिक्षा कार्यालय बोकारो में स्टेनोग्राफर के पद पर हुई थी. लेकिन समग्र शिक्षा कार्यालय को इस बात की जानकारी नहीं है कि वह कहां प्रतिनियुक्त हैं. समग्र शिक्षा कार्यालय में उनकी प्रतिनियुक्ति के संबंधित कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं है. लेकिन वह कई वर्षों से उपायुक्त के स्टोनेग्राफर के रूप में कार्यरत हैं.

 

उल्लेखनीय है कि झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा वर्ष 2004 में जारी आदेश के आलोक में बोकारो सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में नियुक्ति के लिए पद सृजित किये गये थे. इन पदों पर नियुक्ति के लिए वर्ष 2007 में विज्ञापन प्रकाशित किया गया था. विज्ञापन में संविदा के आधार पर जूनियर इंजीनियर, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, स्टेनोग्राफर सह कंप्यूटर ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर और आदेशपाल के स्वीकृत पदों पर नियुक्ति की जानी थी. 

 

विज्ञापन के आलोक में स्टेनोग्राफर सह कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति के लिए कुल पांच लोगों ने आवेदन दिया था. इनमें से सिर्फ अजय कुमार और दिलीप कुमार ही इस पर नियुक्ति के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता को पूरा करते थे. इन दोनों आवेदकों में अजय कुमार की योग्यता ज्यादा होने की वजह से उन्हें स्टेनोग्राफर सह कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नियुक्त करने का फैसला किया गया. 

 

नियुक्ति के समय उनका मानदेय 4200 रुपये था. सितंबर 2007 को चयन समिति द्वारा किये गये फैसले के आलोक में अजय कुमार की नियुक्ति समग्र शिक्षा कार्यालय बोकारो में किया गया. उनका मूल पदस्थापन समग्र शिक्षा कार्यालय बोकारो है. पिछले कई वर्षों से वह बोकारो DC के स्टेनोग्राफर के रूप में कार्यरत हैं. 

 

सरकार में एक विभाग से दूसरे विभाग में प्रतिनियुक्ति की निर्धारित प्रक्रिया है. इसके तहत समग्र शिक्षा कार्यालय से उपायुक्त के स्टेनोग्राफर के रूप में उनकी प्रतिनियुक्ति से संबंधित दस्तावेज समग्र शिक्षा कार्यालय में होना चाहिए था. लेकिन बोकारो समग्र शिक्षा कार्यालय में DC के स्टेनोग्राफर के पद पर प्रतिनियुक्ति से संबंधित कोई फाइल उपलब्ध नहीं है. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp