Search

अजय मारू के सिटी मॉल का विवाद: 1.15 एकड़ जमीन में से 65 डिसमिल का हुआ था अधिग्रहण, फिर 81 डिसमिल पर जमाबंदी कैसे?

Pravin Kumar Ranchi : रांची में जमीन की हेरा-फेरी के मामले कई रसूखदारों के नाम शामिल हैं. आए दिन नयी-नयी भूमि की हेरा-फेरी के मामले उजागर हो रहे हैं. जमीन का फर्जीवाड़ा कर अपना स्वामित्व कायम करने के मामले में भाजपा नेता अजय मारू, प्रिंस आजमानी के नाम भी शामिल हो गये हैं. आदिवासी खाते की भूमि पर एक ओर प्रिंस आजमानी ने बहुमंजिली इमारत पेंटागॉन का निर्माण कराया है. वहीं सड़क की दूसरी ओर भाजपा नेता अजय मारू ने सिटी मॉल का निर्माण कराया है. यह जमीन आदिवासी खाते की है, जिसके खतियानी रैयत चिनगिया उरांव वल्द जोटो उरांव,कौम उरांव हैं. इस भूमि के बड़े हिस्से को हरमू सड़क चौड़ीकरण के लिए 1966-67 अधिग्रहण किया गया था. बतौर इसके लिये सरकार ने 18 हजार के करीब मुआवजे का भुगतान भी किया था. लेकिन उक्त भूमि में से 81 डिसमिल जमीन पर अभी भी चार लोगों के नाम पर जामाबंदी कायम है. इसे भी पढ़ें- झिरी">https://lagatar.in/waste-management-work-will-start-jhiri-dumping-yard-bio-mining-may-start-february/">झिरी

डंपिंग यार्ड में शुरू होगा वेस्ट मैनेजमेंट का काम, फरवरी में आरंभ हो सकती है बायो माइनिंग

हरमू सड़क चौड़ीकरण के लिए सरकार ने 1966-67 जमीन का किया था अधिग्रहण

उपलब्ध दस्तावेज के अनुसार थाना नंबर 205, खाता नंबर 33, प्लॉट नंबर 591, जिसका कुल रकबा 1.15 एकड़ है. सरकार द्वारा 1966-67 हरमू सड़क चौड़ीकरण के लिए इस खाते की जमीन में से 65.5 डिसमिल जमीन का अधिग्रहण किया था. इसके बाद भी वर्तमान समय में उक्त भूमि में से 81 डिसमिल जमीन पर अजय मारू, एनामुल हक, प्रिंस आजमानी और एक्सप्रेस रीजेंसी लिमिटेड के नाम जमांबदी कायम है. इसे भी पढ़ें- भाजपा">https://lagatar.in/no-other-party-has-given-as-much-respect-to-obc-society-as-bjp-biranchi-narayan/">भाजपा

ने ओबीसी समाज को जितना सम्मान दिया किसी दूसरी पार्टी ने नहीं दिया: बिरंची नारायण

40 सालों में 31डिसमिल जमीन हो गयी गुम

जिस खाते की जमीन को सरकार ने 1966-67 में हरमू सड़क चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहण किया था. उस भूमि में से 31 डिसमिल जमीन कैसे गुम हो गयी. सवाल यह उठता है कि खाते में कुल 115 डिसमिल जमीन रहने पर 65.5 डिसमिल जमीन का अधिग्रहण किया गया. इसका सरकार ने बतौर मुआवजा भुगतान किया तो आखिर यह जमीन 81 डिसमिल कैसे हो गयी, क्योंकि जमाबंदी पर 81 डिसमिल जमीन अंकित है. आखिर कैसे रसूखदार लोगों ने जमीन की हेराफेरी कर बहुमंजिला भवन का निर्माण कर लिया गया, यह जांच का विषय है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp