Search

अजय नाथ शाहदेव ने फैंटेसी कल्चरल एकेडमी के नये ब्रांच का किया उद्घाटन

Ranchi :  रांची नगर निगम के पूर्व उपमहापौर अजय नाथ शाहदेव ने आज फैंटेसी कल्चरल एकेडमी के सेक्टर-03, एच.ई.सी कॉलोनी स्थित नये ब्रांच का उद्घाटन किया. उन्होंने एकेडमी की निदेशिका केया घोष, जिनिया घोष और उनकी पूरी टीम को बधाई दी और बच्चों को उत्साहवर्धन किया. अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि बच्चों के समग्र विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ अतिरिक्त गतिविधियां (एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटी) भी बहुत जरूरी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि झारखंड के बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल कर राज्य और देश का नाम रोशन करें. फैंटेसी कल्चरल एकेडमी की निदेशिका केया घोष और जिनिया घोष ने बताया कि इस एकेडमी में बच्चों और महिलाओं को क्लासिकल और वेस्टर्न नृत्य, संगीत, पेंटिंग, फाइन आर्ट, जुंबा, एरोबिक्स जैसी गतिविधियां सिखाई जायेंगी. उन्होंने यह भी बताया कि एकेडमी की स्थापना 2011 में सेक्टर-03 में हुई थी. यहां से सैकड़ों बच्चों ने ट्रेनिंग लेकर कला के क्षेत्र में अपनी पहचान बनायी है. अब यह नये भवन से संचालित होगा. इसके अलावा एक और ब्रांच बिरसा चौक में भी है.  उद्घाटन समारोह में बच्चों ने अपनी कला से उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp