https://www.instagram.com/p/DHnMC16IgX9/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> शेयर किये पोस्ट में रितेश देशमुख एक नए लुक में नजर आ रहे है. जिसे देखने के बाद यूजर्स ने लिखा, `खतरनाक बैटल देखने को मिलने वाला है. रितेश जी हम अच्छी तरह जानते है कि आप नेगेटिव रोल हमेशा बेस्ट करते हो. दूसरे यूजर ने लिखा, `अजय और रितेश की ऑनस्क्रीन भिड़ंत होते हुए देखने के लिए सभी बेताब हैं।.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
अजय ने शेयर किया रितेश देशमुख का फर्स्ट लुक, लिखा -कानून का मालिक है दादा भाई

Lagatardesk : अजय देवगन की फिल्म `रेड 2 रिलीजो को तैयार है. 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हाल ही में मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर अजय देवगन फर्स्ट शेयर किया था . अब 25 मार्च को अजय देवगन ने `रेड 2` से रितेश देशमुख का भी फर्स्ट लुक शेयर किया है. अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म `रेड 2 से रितेश देशमुख का फर्स्ट लुक शेयर किया है.साथ ही इसके कैप्शन में लिखा कानून का मोहताज नहीं, कानून का मालिक है दादा भाई`रेड 2` आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 1 मई 2025
Leave a Comment