Search

अजीत अगरकर बने टीम इंडिया के नए चीफ सेलेक्टर

Sports Desk : भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को टीम इंडिया का नया चीफ सेलेक्टर बनाया गया है. अगरकर कार्यभार संभालने के बाद वेस्टइंडीज दौरे के लिए जाने वाली टी-20 टीम का चयन करने के लिए चयन समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. अगरकर की अध्यक्षता में ही वर्ल्ड कप 2023 की टीम चुनी जाएगी.
बता दें कि अजीत अगरकर एक अच्छे गेंदबाज थे. कई मौकों पर वह अपनी बल्लेबाजी से भी टीम को जीत दिला चुके हैं. 45 साल के पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अगरकर ने 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने क्रमशः 58 विकेट, 288 विकेट और तीन विकेट अपने नाम किए थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp