चीफ सिलेक्टर की रेस में 45 साल के अजीत अगरकर का नाम सबसे आगे चल रहा था. बता दे फिर इससे पहले अगरकर दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ के सदस्य थे. वह हेड कोच रिकी पोंटिंग के साथ बतौर असिस्टेंट गेंदबाजी कोच काम कर रहे थे, हाल ही में उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था.
बता दें कि अजीत अगरकर एक अच्छे गेंदबाज थे. कई मौकों पर वह अपनी बल्लेबाजी से भी टीम को जीत दिला चुके हैं. 45 साल के पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अगरकर ने 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने क्रमशः 58 विकेट, 288 विकेट और तीन विकेट अपने नाम किए थे.
Leave a Comment