Search

बोले अजित पवार, पीएम मोदी देश का विकास कर रहे हैं, इसलिए NDA में आया

Mumbai : महाराष्ट्र के नये उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शिंदे सरकार में शपथ लेने के बाद प्रेस कांफ्रेस की. कहा कि उन्हें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सभी लोगों का आशीर्वाद मिला हुआ है. पवार ने कहा कि वे NCP के नाम और सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे. नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">नेशनल

खबरों के लिए यहां क्लिक करें

डबल इंजन सरकार अब ट्रिपल इंजन बन गयी है

अजित पवार का स्वागत करते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि अब हमारे पास 1 मुख्यमंत्री और 2 उपमुख्यमंत्री हैं. डबल इंजन सरकार अब ट्रिपल इंजन बन गयी है. शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र के विकास के लिए अजित पवार और उनके नेताओं का हम स्वागत करते हैं. कहा कि महाराष्ट्र को मजबूत करने में अजित पवार का अनुभव हमारी मदद करेगा.

अजित पवार ने 40 पार्टी विधायकों के  समर्थन का दावा किया

बता दें कि अजित पवार गुट ने दावा किया है कि उनके पास 40 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी विधायकों का समर्थन है. अजित पवार ने प्रेस कांफ्रेंस में पीएम की तारीफ करते हुए कहा क विकास को महत्व देना बहुत जरूरी है. कहा कि पिछले 9 साल से पीएम मोदी जिस तरह विकास की दिशा में काफी काम कर रहे हैं. उसे देखकर मुझे लगा कि मुझे भी विकास की यात्रा में भागीदार होना चाहिए, इसलिए मैं एनडीए में शामिल हो गया. अजित पवार ने कहा, आपने पिछले 9 साल में देखा होगा कि मोदी जी के नेतृत्व में सरकार विकास के लिए कार्य कर रही है. विदेश में भी उनको खूब सम्मान मिला. सामने वाले विरोधी केवल अपने-अपने राज्य का लाभ देखते हैं. विपक्ष का कोई नेता जो देश नेतृत्व कर सके, मुझे नहीं दिखता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment