Dhanbad : आईआईटी-आईएसएम, धनबाद के छात्र रहे अजीत रंजन वर्धन को पश्चिम बंगाल का सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया है. वर्धन ने आईएसएम में वर्ष 1986 में अप्लाइड जियोलॉजी की डिग्री ली. 1987 में मिनरल एक्सप्लोरेशन में एम-टेक किया. वे भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के प्रतिष्ठित अधिकारी हैं. हाल ही में पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार उन्हें सतर्कता आयुक्त जैसे उच्च पद पर नियुक्त किया गया है. उनका कार्यकाल पांच वर्षों तक रहेगा. वर्धन 1989 में आईएएस बने और कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया. मालदा के जिनमें जिलाधिकारी, पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत बोर्ड के सचिव, लोक निर्माण विभाग के सचिव, प्रधान सचिव (कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार), प्रधान सचिव (पर्यटन), प्रधान सचिव (खेल एवं युवा कार्य), प्रधान सचिव (सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी), प्रधान सचिव (पंचायत एवं ग्रामीण विकास), अतिरिक्त मुख्य सचिव उत्तर बंगाल विकास विभाग व आयुक्त, जलपाईगुड़ी के रूप में अपनी सेवाएं दीं. वे मई 2023 में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए. मूल रूप से ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के निवासी बर्धन ने प्रशासन और सुशासन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यह भी पढ़ें : हेमंत">https://lagatar.in/hemant-government-is-indifferent-towards-implementing-the-big-schemes-of-the-center-pratul-shah-dev/">हेमंत
सरकार केंद्र की बड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारने के प्रति उदासीनः प्रतुल शाहदेव हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
आईआईटी धनबाद के छात्र रहे अजीत रंजन बने पश्चिम बंगाल के सतर्कता आयुक्त

Leave a Comment