Search

अचानक गिरा अजित कुमार का 250 फीट ऊंचा बैनर, वीडियो वायरल

Lagatardesk : तमिल सुपरस्टार अजीत की अपकमिंग फिल्म `गुड बैड अग्ली` 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसी बीच मल्टीप्लेक्स  के बाहर अजित कुमार का 250 फीट ऊंचा बैनर अचानक गिर पड़ा. इस हादसे में उनके फैंस बाल-बाल बच गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ">   घटना 6 अप्रैल को हुई जब अजित कुमार की आने वाली फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ की रिलीज को लेकर फैंस उत्साहित थे. मल्टीप्लेक्स के बाहर फिल्म के प्रमोशन के लिए एक विशाल कटआउट लगाया जा रहा था. तभी अचानक यह कटआउट गिर पड़ा. बैनर को अचानक गिरता देखकर वहां मौजूद फैंस डर के मारे भागे. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि अजित कुमार या उनकी फिल्म की टीम की तरफ से अभी तक इस घटना पर कोई बयान नहीं आया है.   `गुड बैड अग्ली` फिल्म का निर्देशन आदिक रविचंद्रन ने किया है और इसका निर्माण मैथ्री मूवी मेकर्स ने किया है. अजीत के साथ, फिल्म में तृषा, अर्जुन दास, प्रसन्ना, प्रभु, योगी बाबू, सुनील और कई अन्य कलाकार हैं. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इसने जल्द ही 10 मिलियन व्यूज पार कर लिए और यह अभी यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. अब तक फिल्म के दो गाने रिलीज हो चुके हैं और फैंस फिल्म के पहले दिन का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं.यह फिल्म 10 अप्रैल को  सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और फिल्म के लिए तमिलनाडु में टिकट बुकिंग 4 अप्रैल की रात से शुरू हो गई है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp