Lagatar Desk अजमानी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड प्रोजेक्ट्स के निदेशक कुणाल अजमानी ने">https://lagatar.in">
Lagatar.in को नोटिस भेजा है. कुणाल अजमानी की तरफ से भेजे गए कानूनी नोटिस में 27 फरवरी को प्रकाशित खबर ( कुणाल">https://lagatar.in/order-to-recover-rs-1-78-crore-including-penalty-for-tax-evasion-of-rs-1-65-crore-on-kunal-ajmanis-company/">कुणाल
अजमानी की कंपनी पर 1.65 करोड़ की टैक्स चोरी में दंड सहित 1.78 करोड़ की वसूली का आदेश) पर आपत्ति की गई है. कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. लेकिन खबर की सत्यता के बारे में कुछ भी नहीं कहा है. ना ही खबर को गलत बताया गया है. नोटिस में उन्होंने तमाम तरह की कानूनी दलीलें जरूर दी हैं, लेकिन खबर के तथ्यों को चुनौती नहीं दी है. हम यहां बता देना चाहते हैं कि Lagatar Media, प्रकाशित खबर और उसके तथ्यों पर कायम है. अगर अजमानी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड प्रोजेक्ट्स की तरफ से तथ्यों को लेकर किसी तरह का पक्ष रखा जाता है, तो हम उसे प्रमुखता से प्रकाशित करेंगे.

अजमानी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड प्रोजेक्ट्स ने लीगल नोटिस भेजा, Lagatar Media खबर पर कायम
