Search

राजनाथ सिंह भारत-पाक बॉर्डर स्थित जैसलमेर के लोंगेवाला में भारतीय सेना के शौर्य के गवाह बने

Jaisalmer:   रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह  दो दिवसीय दौरे पर कल गुरुवार को जैसलमेर(राजस्थान) पहुंचे. आज शुक्रवार को दूसरे दिन रक्षा मंत्री भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर स्थित लोंगेवाला में भारतीय सेना के शौर्य के गवाह बने. लोंगेवाला के रेगिस्तान में भारतीय सेना ने आधुनिक युद्ध क्षमता का नजारा दिखाया.  

 

 

 

राजनाथ सिंह ने थार शक्ति का विशाल सैन्य अभ्यास, रोबोट डॉग, अत्याधुनिक टैंक और ड्रोन से भविष्य का युद्ध कौशल देखा. रेगिस्तान में भूमि में आयोजित इस शक्ति अभ्यास में सैकड़ों जवानों ने भाग लिया.   

 


सैन्य अभ्यास के तहत सेना में शामिल Ator N1200 जैसे उन्नत वाहनों ने रफ्तार और ताकत का अनूठा नजारा पेश किया.  अभ्यास के क्रम में हेलीकॉप्टर ने वार जोन में युद्ध कौशल दिखाया. रक्षा मंत्री ने जवानों के जोश और पराक्रम की सराहना की.  

 

भारत माता की जय के जयकारों से लोंगेवाला की रणभूमि गूंज उठी. इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने लोंगेवाला युद्ध स्थल पर चांदपुरी हॉल का उद्घाटन किया. बता दें कि हॉल का नाम 1971 के युद्ध नायक मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी के नाम पर रखा गया है.  इससे पहले रक्षा मंत्री ने कल रात बड़ा खाना के दौरान सेना के जवानों के साथ रात्रि भोज किया. 

 

लोंगेवाला युद्ध स्मारक पर रक्षा मंत्री ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. जवानों के साथ मिठाई बांटकर देशभक्ति का उत्सव मनाया. पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि भारत की सरहदें पहले से भी अधिक मजबूत हैं. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp