ओएमआर कैसे हुआ गुम, किस आधार पर पहले पास और फेल किया गया ?
पीटी परीक्षा को लेकर कई ऐसे सवाल हैं, जिसका जवाब जेपीएससी को देना होगा. चाहे ओएमआर शीट के गुम होने की बात हो या बिना कट ऑफ मार्क्स लाये ही कुछ अभ्यर्थियों के पास होने की बात. जेपीएससी इन सवालों से पीछा नहीं छुड़ा सकती.आजसू पार्टी संघर्षरत अभ्यर्थियों के साथ
भगत ने कहा, निश्चित रुप से जेपीएससी पीटी परीक्षा का परिणाम संदेह के घेरे में आता है और इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. अपनी वाज़िब मांगों के साथ आंदोलन कर रहे सभी संघर्षरत अभ्यर्थियों के साथ आजसू पार्टी खड़ी रहेगी. इसे भी पढ़ें- रोजगारपरक">https://lagatar.in/civil-aviation-course-will-be-added-to-the-curriculum-of-universities-for-employable-education-cm-reviews/">रोजगारपरकशिक्षा के लिए विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम में जोड़े जाएंगे सिविल एवियशन कोर्स, सीएम ने की समीक्षा [wpse_comments_template]
Leave a Comment