4402 पंचायतों में सम्मेलन का आयोजन
गांधी जयंती के मौके पर आजसू पार्टी ने राज्य के सभी 4402 पंचायतों में सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें राज्य, जिले और प्रखंड पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. पार्टी प्रमुख ने सिल्ली के कोचों पंचायत से कार्यक्रम की शुरुआत की. सुदेश ने कहा कि पंचायत सम्मेलन महज एक कार्यक्रम नहीं है, सम्मेलन कार्यकर्ताओं को इसका बोध कराने के लिए है कि वे पार्टी में अगली कतार के प्रहरी हैं. कार्यकर्ता गांव की आवाज और जनता के सवालों को सत्ता और सिस्टम तक पहुंचाने का सामर्थ्य रखते हैं. सुदेश ने कहा कि महात्मा गांधी के समग्र चिंतन और दर्शन के केंद्र गांव ही रहे. स्वराज की अवधारणा में उन्होंने तय किया कि तरक्की की कसौटी पर वह आम आदमी होगा जो तमाम सुविधाओं से वंचित है. गांधी जयंती पर हमारा यही संकल्प है कि स्वराज, स्वशासन और स्वाभिमान की जो परिकल्पना महात्मा गांधी ने की थी, वह साकार हो.दो लाख लोगों के साथ संवाद, समितियों का गठन
पूरे राज्य में पंचायत सम्मेलन के दौरान करीब 15 हजार पदाधिकारियों ने दो लाख कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ संवाद स्थापित किया. साथ ही सम्मेलन के दौरान पंचायत स्तर पर संगठन के विस्तार को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए. पंचायत समिति का चुनाव कर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संगठन सचिव, कोषाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य का चयन भी किया गया. पंचायत सम्मेलन के जरिये आजसू पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पंचायतों की समस्याओं के साथ पंचायती राज व्यवस्था एवं इसकी जमीनी हकीकत को भी समझा. इसे भी पढ़ें- हिंसा">https://lagatar.in/showing-the-path-of-violence-is-directed-towards-naxalism-youth-should-not-choose-this-path-seraikela-sp/">हिंसाका रास्ता दिखाकर नक्सलवाद की ओर मोड़ा जाता है, युवा इस रास्ते को ना चुनें: सरायकेला एसपी
Leave a Comment