Search

गांधी जयंती पर 4402 पंचायतों में आजसू ने किया सम्मेलन

Ranchi: आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने गांधी जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा सह पंचायत सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आम जन को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी देश की आवाज बनाना चाहते थे. गांधी के आदर्शों और मूल्यों को सामने रखकर हमारी मंशा भी एकदम स्पष्ट है कि गांव और गांव के सवाल कतई पीछे नहीं छूटे. पंचायत सम्मेलन के जरिये यही संकल्प गांठ बांधनी होगी.

4402 पंचायतों में सम्मेलन का आयोजन

गांधी जयंती के मौके पर आजसू पार्टी ने राज्य के सभी 4402 पंचायतों में सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें राज्य, जिले और प्रखंड पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. पार्टी प्रमुख ने सिल्ली के कोचों पंचायत से कार्यक्रम की शुरुआत की. सुदेश ने कहा कि पंचायत सम्मेलन महज एक कार्यक्रम नहीं है,  सम्मेलन कार्यकर्ताओं को इसका बोध कराने के लिए है कि वे पार्टी में अगली कतार के प्रहरी हैं. कार्यकर्ता गांव की आवाज और जनता के सवालों को सत्ता और सिस्टम तक पहुंचाने का सामर्थ्य रखते हैं. सुदेश ने कहा कि महात्मा गांधी के समग्र चिंतन और दर्शन के केंद्र गांव ही रहे. स्वराज की अवधारणा में उन्होंने तय किया कि तरक्की की कसौटी पर वह आम आदमी होगा जो तमाम सुविधाओं से वंचित है. गांधी जयंती पर हमारा यही संकल्प है कि स्वराज, स्वशासन और स्वाभिमान की जो परिकल्पना महात्मा गांधी ने की थी, वह साकार हो.

दो लाख लोगों के साथ संवाद, समितियों का गठन

पूरे राज्य में पंचायत सम्मेलन के दौरान करीब 15 हजार पदाधिकारियों ने दो लाख कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ संवाद स्थापित किया. साथ ही सम्मेलन के दौरान पंचायत स्तर पर संगठन के विस्तार को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए. पंचायत समिति का चुनाव कर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संगठन सचिव, कोषाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य का चयन भी किया गया. पंचायत सम्मेलन के जरिये आजसू पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पंचायतों की समस्याओं के साथ पंचायती राज व्यवस्था एवं इसकी जमीनी हकीकत को भी समझा. इसे भी पढ़ें- हिंसा">https://lagatar.in/showing-the-path-of-violence-is-directed-towards-naxalism-youth-should-not-choose-this-path-seraikela-sp/">हिंसा

का रास्ता दिखाकर नक्सलवाद की ओर मोड़ा जाता है, युवा इस रास्ते को ना चुनें: सरायकेला एसपी

सांसद, विधायक सहित पार्टी पदाधिकारी अलग-अलग पंचायतों में रहे मौजूद

पंचायत सम्मेलन में आजसू पार्टी के विधायक, केंद्रीय पदाधिकारी, जिला एवं प्रखण्ड पदाधिकारी सहित अन्य नेता अलग-अलग पंचायतों में मौजदू रहे. मुख्य रूप से आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो-कोचो (सिल्ली), रामचंद्र सहिस- (बोड़ाम), उमाकांत रजक-बारपोखर (चास), डॉ. देवशरण भगत-अरसंडे (कांके), कमलकिशोर भगत-जिन्गी (कुडू), मनोज चंद्रा-कल्याणपुर (टंडवा), हसन अंसारी-सुकुरहुट्टू (कांके), रोशन लाल चौधरी-कटिया (पतरातू), तिवारी महतो-बुमरी (मांडू), शालिनी गुप्ता-माथाडीह (डोमचांच), काशीनाथ सिंह-भतकी (जरीडीह) सहित अन्य पदाधिकारी अलग-अलग जिलों में मौजूद रहे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp