रावण दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे बाबूलाल मरांडी
Ramgarh : रामगढ़ कैंट दशहरा समिति ने गत 2 अक्तूबर को मुख्य संरक्षक के रूप में शामिल हुए आजसू नेता रौशन लाल चौधरी को कमेटी के निर्णय पर पदमुक्त किया गया है. उक्त बातें छावनी फुटबॉल ग्राउंड में कमेटी की तरफ से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह ने कही.
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों दोनों कमेटी का एकीकरण एवं सूरज हॉल में रामगढ़ कैट दशहरा कमेटी की तरफ से रामलीला का मंचन होना तय हुआ था. जिसको लेकर रामगढ़ कैंट दशहरा कमेटी को सूरज हॉल सौंपने की बात को लेकर सहमति बनी थी. इसके बाद हीं आजसू नेता रौशन लाल को समिति में मुख्य संरक्षक के रूप में सम्मिलित किया गया था. किंतु उनकी तरफ से सूरज हॉल को सौंपने को लेकर कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई. उल्टा उनकी तरफ से बिना हम सभी को विश्वास में लिए सिदो-कान्हू मैदान में रावण दहन की घोषणा कर दी गई.
कोई भी व्यक्ति दो कमेटी के सदस्य नहीं हो सकता है. यह कमेटी के प्रोटोकाल के तहत असंवैधानिक होता है. इस कारण हम सभी ने एकमत होकर रौशन लाल चौधरी को पदमुक्त करने का कदम उठाया.
साथ हीं सरदार अनमोल सिंह ने कहा कि इस बार छावनी मैदान में अस्सी फीट का रावण, साठ फिट का मेघनाथ और साठ फिट का कुंभकरण का दहन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह रामगढ़ विधानसभा से चुनाव जीत कर झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बनने का गौरव हासिल करने वाले बाबूलाल मरांडी उपस्थित रहेंगे. कमेटी की ओर से हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा सहित मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है. जिनसे सकारात्मक सहमति प्राप्त हुई है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से संरक्षक प्रो. संजय सिंह, रवि गुप्ता, विजय जायसवाल, रॉबिन गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक सोनकर उर्फ मुन्ना खटीक, वसुध तिवारी, मोहन पांडे, मणिशंकर ठाकुर, पंकज कुमार, मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी, ब्रजेश पाठक, धीरज साहू, दीपक पटेल इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया पूजा पंडाल का निरीक्षण समेत रामगढ़ की कई खबरें