Search

विभिन्न मुद्दों को लेकर आजसू महिला समिति नये साल पर करेगी आंदोलन

Ranchi: आजसू पार्टी महिला समिति का मंगलवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला प्रदेश अध्यक्षा वायलट कच्छप ने की. कार्यक्रम में महिला समिति के विस्तार, पुनर्गठन और वर्तमान सरकार की घोषणाओं एवं नीतिगत निर्णयों पर चर्चा की गई. इसे भी पढ़ें- आजसू">https://lagatar.in/ajsu-expansion-shalini-gupta-gets-the-responsibility-of-union-organization-secretary/11412/">आजसू

का विस्तार, शालिनी गुप्ता को मिली केंद्रीय संगठन सचिव की जिम्मेवारी

सांगठनिक मजबूती पर रहेगा फोकस

कार्यक्रम में निर्णय लिया गया कि राज्य में महिला संगठन को और मजबूत कर नए चेहरे को समिति में शामिल किया जाना चाहिए, और नए वर्ष में पार्टी झारखंड में विभिन्न मुद्दों पर मुख्य रुप से आंदोलन करने की बात कही गई. अवसर पर राज्य में महिला सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की गई. जिसमें कहा गया कि पिछले एक साल में 1200 से ज्यादा महिलाएं आपराधिक घटनाओं की शिकार हुई हैं. जल्द ही इसके खि़लाफ़ आंदोलन किया जाएगा. साथ ही ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मिलकर कड़े कानून की मांग की जाएगी. इसे भी पढ़ें- पिछड़ों">https://lagatar.in/ajsu-party-will-make-a-phased-movement-on-the-demand-for-27-percent-reservation-for-backward/7522/">पिछड़ों

को 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग पर आजसू पार्टी करेगी चरणबद्ध आंदोलन

इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि 29 दिसंबर को हर जिले में आजसू पार्टी सभा आयोजित कर वर्तमान सरकार की नाकामियों के खिलाफ आंदोलन करेगी. कार्यक्रम में मुख्य रुप से महिला प्रदेश उपाध्यक्ष पार्वती देवी, सुमिता दास, अनिता पारित, केंद्रीय संगठन सचिव वर्षा गाड़ी, केंद्रीय सचिव यशोदा देवी, संगीता बारला, शशी कला, शोभा कुमारी, ममता मोर्या, शोभा रानी महतो, सरिता देवी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थीं. इसे भी देखें-

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp