Ranchi: आजसू पार्टी के जिला और विधानसभा क्षेत्र के प्रभारियों की बैठक हुई. पार्टी प्रमुख सुदेश महतो की अध्यक्षता में यह बैठक हुई. इसमें 14 अप्रैल को होने वाले जेल भरो आंदोलन और संगठन की मजबूती समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती यानी 14 अप्रैल को पूरे राज्य में आजसू पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. साथ ही सात सूत्री मांगों को लेकर परिचर्चा करेंगे.
इसे भी पढ़ें-डीसी ने 48 घंटे में सभी विभागों के कार्यालयकर्मियों की मांगी सूची, पंचायत चुनाव की उल्टी गिनती शुरू
सात सूत्री मांगों में मुख्य रूप से खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति लागू करने, पिछड़ों को आबादी अनुसार आरक्षण सुनिश्चित करने और जातीय जनगणना सुनिश्चित करने, पूर्व में जो जातियां अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल थे, उन्हें पुनः अनुसूचित जनजाति में शामिल करने, सरना धर्म कोड लागू करने, बेरोजगारों को रोज़गार देने, झारखंड के संसाधनों का लूट बंद करने और झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मान देने की बात शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें-18 से 20 अप्रैल तक सूरत में स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव, रांची को मिलेगा स्मार्ट सिटी लीडरशिप का अवार्ड
बैठक के दौरान सुदेश महतो ने पार्टी पदाधिकारियों से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दस हजार सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा. इसे लेकर वे खुद हर दस दिनों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिव्यु मीटिंग करेंगे.