Search

आजसू पार्टी ने जमशेदपुर में उपवास कर ​किया प्रदर्शन, सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

[caption id="attachment_206180" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/21-ajsu-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> जमशेदपुर में उपवास पर बैठे आजसू पार्टी के नेता और कार्यकर्ता[/caption] Jamshedpur : आजसू पार्टी की ओर से मंगलवार को जिला मुख्यालय पर हेमंत सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ उपवास कर ​प्रदर्शन किया गया. आजसू नेताओं ने कहा कि हेमंत सरकार जिन वादों के आधार पर चुनाव जीत कर सत्ता में आई, बाद में उन्ही वादों को भूल गई. अब हम सरकार को किए गए वादे को याद दिला रहे हैं तो सरकार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. इस दौरान जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि सरकार गरीबों के साथ वादाखिलाफी कर रही है.

पिछड़ी जातियों के लिए भी आजीवन वैधता वाला जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए

आजसू पार्टी ने पांच सूत्री मांगों वाला राज्‍यपाल के नाम ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा. ज्ञापन में अंकित पांच सूत्री मांग में झारखंड राज्य के सरकारी गैर सरकारी नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन में पिछड़ी जाति के राष्ट्रीय मानक एवं झारखंड पिछड़ा वर्ग आयोग के अनुशंसा के आधार पर आरक्षण तय किया जाए, राज्य में जातिगत जनगणना की जाए, पिछड़ी जातियों के लिए भी आजीवन वैधता वाला जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए, गैर सरकारी नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थानों में भी आरक्षण तय किया जाए व मनरेगा मजदूरी भुगतान में जाति आधारित भेदभाव रोका जाए आदि मांगे हैं.

धरना में ये रहे मौजूद

धरना में झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री राम चंद्र सहिस, केंद्रीय उपाध्यक्ष स्वप्न सिंह देव, केंद्रीय सचिव चंद्रगुप्त सिंह, केंद्रीय महासचिव सागेन हांसदा, जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, छात्र आजसू कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp