Search

बिरसा मुंडा जयंती को उलगुलान दिवस के रुप में मनाएगी आजसू पार्टी

Ranchi :  15 नवंबर-धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर आजसू पार्टी राज्य के सभी 260 प्रखण्डों में उलगुलान दिवस मनाएगी. जल, जंगल, जमीन एवं खनिज की सुरक्षा और अस्मिता की खातिर अंग्रेजों, जमींदारों और शोषकों के खिलाफ आवाज़ बुलंद करनेवाले धरती आबा भगवान बिरसा ने अबुआ दिशुम, अबुआ राज की परिकल्पना की थी, जो अभी भी अधूरा है. हमें शासन तो मिला, लेकिन स्वशासन अभी भी बाकी है. धरती आबा के सपने पूरे करने तथा एकजुट होकर राज्य के नवनिर्माण के लिए नयी तस्वीर गढ़ने के लक्ष्य के साथ आजसू पार्टी ने राज्य के सभी प्रखण्डों में उलगुलान दिवस मनाने का निर्णय लिया है. इसे भी पढ़ें-

उनके अरमानों को मंजिल तक पहुंचाना ही दायित्व

हम भगवान बिरसा और झारखंड के वीर शहीदों के सपनों के झारखंड का निर्माण करने के लिए कुछ कदम चले हैं लेकिन काफी कदम चलना अभी भी बाकी है. उनके अरमानों को मंजिल तक पहुंचाना ही आजसू पार्टी का राजनैतिक दायित्व है. जिस धरती आबा को सामने रखकर झारखंड का गठन किया गया, उसके पीछे के संघर्ष और उद्देश्य को निश्चित रुप से स्थापित करना ही हमारा लक्ष्य है.बिरसा मुंडा के उलगुलान और सपने नए आकार लें, इसके लिए युवा पीढ़ी को आगे आना होगा. उलगुलान दिवस के दिन धरती आबा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात आजसू पार्टी के सभी नेता, कार्यकर्ता एवं समर्थक भगवान बिरसा के "स्वराज" के सपने की परिकल्पना को साकार करने तथा झारखंड और झारखण्डियत के संरक्षण का संकल्प लेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp