Ramgarh : सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा है कि उनकी पार्टी रामगढ़ शहर के उन तीन तालाबों को बचाने के लिये आंदोलन करेगी, जो शहर के जलस्तर को बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. यह बात उन्होंने बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि रामगढ़ शहरी क्षेत्र वार्ड नंबर 5 के धंधार पोखर तालाब, वार्ड नंबर 8 के झंडा चौक तलाब और वार्ड नंबर 2 के थाना चौक तालाब का अस्तित्व खतरे में है. क्योंकि भू माफिया की नजर इन तालाबों पर है. उन्होंने कहा कि रामगढ़ जिला प्रशासन के संरक्षण में भू-माफिया रामगढ़ शहरी क्षेत्र के उक्त तीन मुख्य तालाबों को नियोजित तरीके से भरकर बेचने का प्रयास कर रहे हैं. जिसे आजसू पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. इसे भी पढ़ें-अगले">https://lagatar.in/there-will-be-heavy-rain-in-these-states-for-the-next-5-days-alert-issued-regarding-bihar-jharkhand/">अगले
5 दिनों तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश, बिहार-झारखंड को लेकर भी अलर्ट जारी साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वार्ड नंबर 5 के धंधार पोखर तालाब किनारे पूर्वजों के द्वारा शुरू से ही यहां पर काली पूजा, सरस्वती पूजा, मरखी कार्यक्रम, छठ पूजा एवं कई धार्मिक कार्यक्रम किये जाते रहे हैं. सभी तलाब रामगढ़ जिला की धरोहर है. इन तालाबों से रामगढ़ शहर का जलस्तर पहले बहुत ही अच्छा रहा करता था. लेकिन आज भूमि माफियाओं के द्वारा धीरे-धीरे नियोजित तरीके से मिट्टी एवं कूड़ा (मलबा) डाल कर भरने का कार्य किया जा रहा है. जिससे रामगढ़ शहरी क्षेत्र का जलस्तर काफी नीचे चला जा रहा है. सांसद ने कहा कि तीनों तालाब के साथ साथ,रामगढ़ के सौदागर मुहल्ला,पतरातू बस्ती,छोटकी मुराम ,जारा बस्ती, पारसोतिया तालाब का भी जिला प्रशासन बिजूलिया तालाब की तर्ज पर सुंदरीकरण कराएं. ताकि रामगढ़ की जनता को इसका लाभ मिल सके.यदि जिला प्रशासन त्वरित कार्रवाई करते हुए इन तालाबों का सुंदरीकरण कार्य नहीं कराता है तो आजसू पार्टी पूरे जोर-शोर के साथ जनता की हित में आंदोलन करेगी. [wpse_comments_template]
रामगढ़ में तालाब बचाने के लिए आंदोलन करेगी आजसू पार्टी : चंद्र प्रकाश चौधरी

Leave a Comment