Jamshedpur : आजसू जिला कमेटी ने सोमवार को राज्य के स्थापना दिवस पर अबुआ दिशुम अबुआ राज की संकल्प लेकर अलग राज्य के निर्माता झारखंड राज्य के महान क्रांतिकारी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के जयंती पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर राज्य के पूर्व मंत्री और आजसू पार्टी के नेता रामचन्द्र सहिस ने कहा कि आजसू पार्टी ने उलगुलान के महत्व को समझा है. जो भगवान बिरसा के संकल्पों और अबुआ ढिशुम अबुआ राज्य की परिकल्पना को साकार करने का संकल्प भी आजसू पार्टी ने लिया है जबकि वर्तमान सरकार ने उलगुलान का मतलब लूट और झूठ को तरजीह दे रही है , सरकार को विकास की जगह बेरोजगार को महत्व दे रही है और सबसे ज्यादा युवा बेरोजगार हैं. इसे भी पढ़ें : नक्सली">https://lagatar.in/maoist-called-bharat-bandh-on-november-20-in-protest-against-the-arrest-of-naxalite-prashant-bose-will-celebrate-resistance-day-from-november-15-to-19/">नक्सली
प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादी ने 20 नवंबर को बुलाया भारत बंद,15 से 19 नवंबर तक मनायेंगे प्रतिरोध दिवस उक्त अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि सूबे की सरकार भगवान बिरसा मुंडा के सपनों को चकनाचूर कर खनिज संपदा को लूटने और ट्रांसफर पोस्टिंग में व्यस्त है. राज्य में अपराध का ग्राफ निरन्तर बढ़ रहा है, प्रतिदिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं आम हो गई हैं. मौजूदा सरकार जिन वादों के साथ सत्ता में आई है उन वायदों को पूरा करने में पूरी तरह असफल रही है. कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, प्रकाश विश्वकर्मा, कृतिवास मंडल, शिबू ओझा, राजेन्द्र सोनकर, प्रदीप दास, अभय सिंह, धनेश कर्मकार, बिरजू मुखी, संजय करुआ, प्रवीण प्रसाद शेखर सहिस राहुल कुमार ललित सिंह,अरूप मल्लिक आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
आजसू पार्टी बिरसा मुंडा जयंती उलगुलान दिवस के रूप में मनाएगी : सहिस

Leave a Comment