Search

राज्य के सभी पंचायतों में एक साथ सम्मेलन करेगी आजसू पार्टी

Ranchi: आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो ने पार्टी के नेता-कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने और जनता के सवालों पर मुखर होने का निर्देश दिया. इसके लिए पार्टी एक साथ राज्य के सभी पंचायतों में सम्मेलन करेगी.आठ जिलों के अध्यक्षों और 102 प्रखंडों के प्रभारियों के साथ यह बैठक होगी. सुदेश ने इस बात पर जोर दिया कि संगठन का विस्तार हो और यह धारधार भी रहे.

कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का होगा आयोजन

आजसू पार्टी ने सभी 260 प्रखंडों एवं सभी नगर इकाइयों के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है. इसके लिए प्रशिक्षकों की टीम गठित की गई है. आज केंद्रीय कार्यालय में प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम की भी शुरुआत कर दी गई है. यह प्रशिक्षण दो दिनों तक चलेगा. इसके बाद सभी प्रशिक्षक प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं को सांगठनिक क्षमता बढ़ाने और आजसू की विचारधारा और राजनीति की बारीकियों को बताई जाएंगी.

रांची कूच करेंगे कार्यकर्ता

बैठक में सुदेश महतो ने सामाजिक न्याय यात्रा की सफलता पर जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. इस यात्रा के जरिये पिछड़ा आरक्षण और वंचितों के हक, अधिकार को लेकर राज्य सरकार की वादाखिलाफी पर लाखों स्मरण पत्र पर लोगों से हस्ताक्षर कराये. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-immunization-to-remain-closed-in-urban-areas-tomorrow-seven-centres-in-rural-areas-to-get-vaccine/142623/">जमशेदपुर:

कल शहरी क्षेत्र में बंद रहेगा टीकाकरण, ग्रामीण क्षेत्र में सात सेंटरों पर मिलेगा टीका
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp