Search

रांची में होगी आजसू की दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की कार्यशाला

Ranchi :  आजसू पार्टी की दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की एकदिवसीय कार्यशाला गुरुवार को रांची रिंग रोड स्थित ट्रेडीशनल बैंक्वेट हॉल, तुरुप में होगी. इस कार्यशा में पार्टी प्रमुख और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे. इसके अलावा विधायक निर्मल महतो, मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर, उपाध्यक्ष राजेंद्र मेहता, हसन अंसारी समेत कई केंद्रीय नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पार्टी के संगठन को अधिक प्रभावी और सशक्त बनाना है. साथ ही प्रखंड और जिला प्रभारियों को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना भी उद्देश्य है.

कार्यशाला में ये रहेंगे मौजूद

कार्यशाला में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी केंद्रीय पदाधिकारी, जिला एवं प्रखंड प्रभारी, पार्टी जिलाध्यक्ष, महिला जिलाध्यक्ष, युवा जिलाध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख समेत जिला के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp