Search

गुवा क्षेत्र में आजसू ने खदानों में स्थानीय को रोजगार देने की मांग उठाई

Kiriburu / Gua : रविवार को गुवा पश्चिमी पंचायत में आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी की समस्या को लेकर आजसू के सारंडा मंडल अध्यक्ष वीरू सोनार की अध्यक्षता में बैठक की. इस बैठक में दर्जनों बेरोजगार ग्रामीण और महिलाएं शामिल हुईं. बैठक में ग्रामीण एवं बेरोजगार युवकों को संबोधित करते हुए वीरू सोनार ने कहा कि गुवा क्षेत्र में बेरोजगारी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. लोग काम की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन करने पर मजबूर है. गुवा एवं आसपास के क्षेत्रों में खदानें रहने के बावजूद यहां के स्थानीय बेरोजगार युवकों को रोजगार नहीं मिल रहा है. दूसरे राज्यों के लोगों को यहां लाकर खदानों में कार्य करवाया जा रहा है जबकि स्थानीय लोग बेरोजगार होते जा रहे हैं. स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए आजसू पार्टी लगातार आंदोलन कर रही है ताकि यहां के स्थानीय बेरोजगार युवा पलायन ना करें. हाल ही में आजसू पार्टी के द्वारा गुवा खदान में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग को लेकर प्रदर्शन व गुवा के सीजीएम बीके गिरी को मांग पत्र सौंपा गया था. यह आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक कि यहां के स्थानीय बेरोजगारों को सप्लाई में बहाल नहीं किया जाता है. इस अवसर पर आजसू पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष समीर शेख एवं जिला उपाध्यक्ष बंटी शर्मा ने आजसू पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान पूर्वी पंचायत अध्यक्ष सदाब खान, पश्चिमी पंचायत अध्यक्ष संदीप दास, अर्पित केरकेट्टा, विनोद गोप सहित काफी संख्या में आजसू पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp