18 लोगों पर मामला दर्ज कराया गया था
बता दें कि बीते दिनों आजसू प्रभारी रोशन लाल चौधरी द्वारा भुरकुंडा के शास्त्री नगर में 200 केवी ट्रांसफार्मर का उदघाटन किया गया था. इस पर बिजली विभाग की तरफ से भुरकुंडा थाने में रोशन लाल समेत 18 लोगों पर मामला दर्ज कराया गया था. आजसू लगातार इसका विरोध कर रही है. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-high-court-gets-four-new-judges-4-out-of-5-names-get-centres-approval/">झारखंडहाईकोर्ट को मिले चार नए न्यायाधीश, 5 में से 4 नामों को मिली केंद्र की मंजूरी
बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग
धरने बर बैठे आजसू कार्यकर्ताओं ने झूठा मुकदमा वापस लेने और बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की. उनका कहना है कि बिजली विभाग द्वारा दिए गए आवेदन में लिखे शब्दों से ऐसा प्रतीत होता है कि आवेदन किसी बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा नहीं लिखा गया है. इस पूरे प्रकरण में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद और उनके समर्थक शामिल हैं. इसे भी पढ़ें- बिष्टुपुर">https://lagatar.in/the-crook-ran-away-by-snatching-the-mobile-near-bistupur-beldih-church-school/">बिष्टुपुरबेल्डीह चर्च स्कूल के पास मोबाइल छीनकर भागा बदमाश [wpse_comments_template]

Leave a Comment