Search

भुरकुंडा में AJSU ने दिया धरना, झूठा मुकदमा वापस लेने की मांग

Ramgarh: रामगढ़ के भुरकुंडा के शास्त्री चौक पर हुए ट्रांसफार्मर उदघाटन मामले को लेकर सियासत गर्म है. इसी क्रम में बुधवार को बिजली कार्यालय भुरकुंडा के सामने आजसू कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=UbmKjrG0hqk

18 लोगों पर मामला दर्ज कराया गया था

बता दें कि बीते दिनों आजसू प्रभारी रोशन लाल चौधरी द्वारा भुरकुंडा के शास्त्री नगर में 200 केवी ट्रांसफार्मर का उदघाटन  किया गया था. इस पर बिजली विभाग की तरफ से भुरकुंडा थाने में रोशन लाल समेत 18 लोगों पर मामला दर्ज कराया गया था. आजसू लगातार इसका विरोध कर रही है. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-high-court-gets-four-new-judges-4-out-of-5-names-get-centres-approval/">झारखंड

हाईकोर्ट को मिले चार नए न्यायाधीश, 5 में से 4 नामों को मिली केंद्र की मंजूरी

बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग 

धरने बर बैठे आजसू कार्यकर्ताओं ने झूठा मुकदमा वापस लेने और बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की. उनका कहना है कि बिजली विभाग द्वारा दिए गए आवेदन में लिखे शब्दों से ऐसा प्रतीत होता है कि आवेदन किसी बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा नहीं लिखा गया है. इस पूरे प्रकरण में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद और उनके समर्थक शामिल हैं. इसे भी पढ़ें- बिष्टुपुर">https://lagatar.in/the-crook-ran-away-by-snatching-the-mobile-near-bistupur-beldih-church-school/">बिष्टुपुर

बेल्डीह चर्च स्कूल के पास मोबाइल छीनकर भागा बदमाश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp