Ranchi : आजसू छात्र संघ ने रांची यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया है. विश्वविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के समर्थन में संघ ने यह तालाबंदी की है. दरअसल तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों का वेतन निर्धारण नहीं किया गया है. इसके खिलाफ 3 जुलाई से कर्मचारी प्रतिदिन 2 घंटे गेट के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. आज भी कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे. आजसू छात्र संघ ने कर्मचारियों का समर्थन करते हुए गेट पर ताला जड़ दिया. (पढ़ें, कांग्रेस पर हमलावर हुए पीएम मोदी, कहा- छत्तीसगढ़ के विकास में आड़े आ रहा है पार्टी का ‘पंजा’)
वीसी के आश्वासन के बाद खोला गया ताला
रांची विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगे रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि करीब 2 घंटे के बाद वीसी प्रोफेसर अजीत कुमार सिन्हा के आश्वासन के बाद ताला खोला गया. गेट खोलने से पहले वीसी और आजसू छात्र संघ के बीच वार्ता हुई. वार्ता में कुलपति ने कहा कि एचआरडी से बात हो रही है. 13 जुलाई तक इन कर्मचारियों की समस्या का समाधान हो जायेगा.
इसे भी पढ़ें : लातेहार : पानी निकासी के लिए नाली नहीं, घरों के पास जमा हो रहा गंदा पानी
जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे-नवीन चंचल
अखिल भारतीय कर्मचारी महासंघ के संयोजक नवीन चंचल ने कहा कि वीसी के आश्वासन के बाद गेट का ताला खोल दिया गया है. लेकिन अभी धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगे. तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे. आजसू छात्र संघ ने चेतावनी दी है कि अगर 13 जुलाई तक समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.
इसे भी पढ़ें : त्रिपुरा विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही में बाधा डालने के लिए पांच विधायक निलंबित
2 बजे के बाद फिर से काम पर लौट जाते हैं कर्मचारी
तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी ताला खुलने के बाद विश्वविद्यालय के अंदर धरना पर बैठे हैं. मालूम हो कि यह धरना प्रदर्शन बीते सोमवार से चल रहा है. कर्मचारी प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक धरना देते हैं. 2 बजे के बाद कर्मचारी अपने काम पर लौट जाते हैं. बता दें कि कर्मचारियों के धरने पर बैठने से छात्रों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. दूरदराज से किसी काम को लेकर आये छात्रों का काम नहीं हो पा रहा है.
इसे भी पढ़ें : सिमडेगा: पंपलेट में विज्ञापन देखकर लोन लेने वाला कृषक हुआ ठगी का शिकार
Leave a Reply