Sindri : बीबीएम महाविद्यालय बलियापुर परिसर में स्नातक सेशन 2018-21 के स्कॉलरशिप (छात्रवृत्ति) में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए 6 जनवरी को आजसू छात्र संघ ने महाविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों का कहना था कि 3 वर्षीय स्नातक कोर्स में छात्रवृत्ति आवेदन भरने का तीन बार मौका दिया जाता है. परंतु इस सेशन में प्रथम वर्ष 2018-19 और द्वितीय वर्ष 2019-20 में ही मौका दिया गया और छात्रवृत्ति मिली. वहीं नामांकन ना होने को वजह बताते हुए, महाविद्यालय प्रबंधन ने निजी गलतियों के कारण तृतीय वर्ष 2020-21 की छात्रवृत्ति से छात्रों को वंचित रखा है. दूसरी ओर बीबीएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ केसी महतो का कहना है कि आंदोलनकारी छात्र स्नातक पास आउट हो चुके हैं. किसी भी स्थिति में विगत वर्ष की छात्रवृत्ति दिया जाना संभव नहीं है और इसके लिए कालेज प्रबंधन जिम्मेवार नहीं है. मौके पर आजसू छात्र संघ के दिवाकर महतो, कार्तिक महतो, नीलकमल महतो, सहाय प्रामाणिक, कुंदन रविदास, बिक्रम दास, राकेश गोराई, धन्नजय महतो, रामु महतो, राज कुमार महतो, विशाल महतो, चिरंजीत सिंह, आशीष गोराई, अतुल अंसारी, दयाल महतो, विद्या महतो, सुखदेव हेम्ब्रम आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bumblebee-thakur-patti-stunned-by-bomb-blasts/">धनबाद
: बम के धमाकों से थर्राया भौंरा ठाकुर पट्टी [wpse_comments_template]
आजसू छात्र संघ ने की बलियापुर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी

Leave a Comment