Ranchi : आदिवासी, दलित एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों की लंबित पोस्ट–मैट्रिक छात्रवृत्ति को लेकर आजसू छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को राज्यपाल संतोष गंगवार से मिला और तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा.
छात्र प्रतिनिधियों ने राज्यपाल को बताया कि छात्रवृत्ति का भुगतान लंबे समय से लंबित है, जिसके कारण गरीब और पिछड़े वर्ग से आने वाले कई छात्र आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और मजबूरी में पार्ट-टाइम नौकरियों का सहारा ले रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल ने एसटी, एससी एवं ओबीसी वर्गों के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति जल्द जारी करने की मांग उठाई.
राज्यपाल संतोष गंगवार ने छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे, ताकि छात्रों को जल्द राहत मिल सके.
मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में आजसू छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो, वरीय उपाध्यक्ष ऋतुराज शाहदेव, पीयूष चौधरी, राजकिशोर महतो और प्रताप सिंह शामिल थे.
ज्ञात हो कि छात्रवृत्ति के मुद्दे को लेकर आजसू छात्र संघ लंबे समय से आंदोलनरत है. हाल ही में संगठन ने “शिक्षा के लिए भिक्षा : जनाक्रोश मार्च” के माध्यम से राजभवन के समक्ष प्रदर्शन भी किया था, परंतु राज्यपाल के राज्य से बाहर होने के कारण उस समय ज्ञापन नहीं सौंपा जा सका था. आजसू के अनुरोध के बाद गुरुवार को यह मुलाकात निर्धारित की गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment