Ranchi: अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के प्रतिनिधिमंडल ने आज झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के अध्यक्ष डॉ. नटवा हांसदा के नाम एक ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने JAC सचिव जयंत कुमार मिश्रा से मुलाकात कर मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा शुल्क में की गई बढ़ोतरी को तुरंत वापस लेने की मांग रखी.
आजसू ने अपने ज्ञापन में बताया कि JAC की आधिकारिक वेबसाइट और विभिन्न अखबारों से यह जानकारी सामने आई है कि वर्ष 2025-26 की मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए परिषद ने शुल्क में वृद्धि की है. संगठन ने इस बढ़ोतरी को छात्रों और अभिभावकों पर “अतिरिक्त आर्थिक बोझ” बताया.
आजसू के अनुसार, झारखंड में पहले ही लाखों छात्र छात्रवृत्ति (Scholarship) से वंचित हैं, ऐसे में परीक्षा शुल्क बढ़ाना उचित नहीं है. संगठन ने मांग की कि शुल्क को पूर्ववत रखा जाए और बढ़ोतरी तुरंत वापस ली जाए. साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि परिषद शुल्क वृद्धि वापस नहीं लेता, तो संगठन विद्यार्थियों के हित में आंदोलन शुरू करने को बाध्य होगा.
वार्ता के दौरान JAC सचिव जयंत कुमार मिश्रा ने सभी बिंदुओं को ध्यानपूर्वक सुना और भरोसा दिलाया कि परिषद की आगामी बैठक में आजसू की मांगों को गंभीरता से रखा जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment