: हेमंत सरकार 4 हजारों युवाओं को रोजगार मुहैया कराएगी- सत्यानंद भोक्ता
सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप
इन सभी पर विधानसभा घेराव के दौरान सरकारी आदेश का उल्लंघन कर दलादली चौक पर सड़क जाम करने और हंगामा करने का आरोप लगाया गया है. दलादली चौक के पास सैकड़ों आजसू कार्यकर्ता जाम कर प्रदर्शन करने, बैरिकेडिंग और ट्रैफिक स्लाइडर तोड़ने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप है. इन सभी के खिलाफ 7 मार्च 2022 को सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट का आरोप है. मामले को लेकर नगड़ी थाना में मांडर बीडीओ सुलेमान अंसारी ने प्राथमिकी (कांड संख्या 26/2022) दर्ज कराई थी. इसे भी पढ़ें-आपातकाल">https://lagatar.in/bjp-will-celebrate-the-anniversary-of-emergency-as-black-day-a-seminar-in-every-district-on-june-25/">आपातकालकी बरसी को काला दिवस के रूप में मनायेगी बीजेपी, 25 जून हर जिले में गोष्ठी अदालत ने आजसू सुप्रीमो विधायक सुदेश कुमार महतो, गोमिया विधायक लंबोदर महतो पूर्व जिला परिषद सदस्य हकीम अंसारी एवं मंजुबुल अंसारी को भी राहत प्रदान की है. सभी आरोपियों की ओर से 19 अप्रैल को याचिका दाखिल की गई थी. [wpse_comments_template]

Leave a Comment